आज सीएम योगी की कैबिनेट बैठक हो रही है. बैठक के लिए सीएम योगी सहित उन्हें कैबिनेट मंत्री लोक भवन पहुँच गये हैं लेकिन इसी बीच उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ही लापरवाही करते नज़र आये.
चौकी इंचार्ज और सुरक्षाकर्मियों के बीच गर्मागर्मी:
मामला अभी का है, हजरतगंज थाने के चौकी इंचार्ज लोक भवन पहुँच गये और लक्ष्मण मेला मैदान आर आई से मिलने की जिद्द करने लगे. लोक भवन मे तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर नाराज हो गये. इस दौरान चौकी इंचार्ज और सुरक्षा कर्मियों के बीच गर्मागर्मी बढ़ गयी.
#Lucknow : लोक भवन में सुरक्षा में तैनात हजरतगंज थाने के चौकी इंचार्ज वेपन लगाकर पहुंचे लक्ष्मण मेला मैदान आर आई से मिलने लोकभवन, सुरक्षाकर्मियों और चौकी इंचार्ज के बीच हुई गर्मागर्मी, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किया गेट से बाहर. @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/CcG4Idn0He
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 17, 2018
सबसे बड़ी लापरवाही कि बात ये है कि चौकी इंचार्ज वेपन (असलहा) लेकर लोक भवन पहुंचे थे. तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि चौकी इंचार्ज वेपन लेकर लोक निर्माण विभाग पहुंचे. बता दें कि लोक भवन में वेपन प्रतिबंधित है, बावजूद इसके चौकी इंचार्ज का इस तरह वहां पहुंचना गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाता है.
वहीं इसके साथ चौकी इंचार्ज और सुरक्षा कर्मियों के बीच की गर्मागर्मी भी देखने को मिली. लक्ष्मण मेला मैदान आर आई से मिलने की जिद्द कर रहे चौकी इंचार्ज को किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने वहां से वापस लौटाया. सुरक्षा कर्मियों ने चौकी इंचार्ज को गेट से बाहर कर दिया. जिसके बाद गेट बंद कर उन्हें वह से लौटा दिया गया.