मुख्य सचिव रिपोर्ट पर की जाएगी कार्रवाई:
- BRD मेडिकल कॉलेज मामले पर मुख्य सचिव राजीव कुमार अपनी रिपोर्ट सौंपने वाले हैं.
- बता दें कि सीएम योगी ने कई पहलुओं को रिपोर्ट में जोड़ने का निर्देश दिया था.
- राजीव कुमार ने इस मामले में रिपोर्ट तैयार की है.
- अन्य रिपोर्ट व पड़ताल के आधार पर इस तैयार की गई रिपोर्ट सीएम को सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें :SC के फैसले की धज्जी, भरी पंचायत में तीन बार कहा-तलाक़
- बता दें कि हाई कोर्ट ने सरकार से BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों पर जवाब माँगा था.
- जिसके जवाब महाधिवक्ता ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्य सचिव द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी बात बताई.
सरकार ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत को बताया बेबुनियाद:
- शिक्षा चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लापरवाही बरतने के चलते BRD कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था.
- वहीँ कहा गया था कि ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई लेकिन उसे पूरा किया गया.
ये भी पढ़ें :सरकारी अनुदान से नहीं बल्कि सेवाभाव से चलती है यहाँ गौशाला
- बच्चों की इंसेफेलाइटिस और इंफेक्शन से और लिवर खराब होने से मृत्यु हुई.
- वहीँ सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यहाँ पर लोग बीमारी के अंतिम चरण में आते हैं.
- BRD में एवरेज 17 मौतें रोज होती हैं.
- 2015 में 21 मौतें प्रतिदिन और 2016 में मौतें प्रति दिन होती थी.
- 2014 में अगस्त में 19 मौतें प्रति दिन होती थी.
ये भी पढ़ें :बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री :केशव मौर्य
- उन्होंने कहा कि सीएम यहाँ आये थे गैस सप्लाई का के बारे में किसी ने नही बताया.
- ये सरकार संवेदनशील सरकार है.
- BRD कॉलेज में आसपास के जिले के भी मरीज आते हैं.
ये भी पढ़ें :राप्ती के उफान से खड़खड़िया में टूटा दूसरा तटबंध