हाल ही में उत्तरप्रदेश हाईकोर्ट ने डेंगू पर अपना नतीजा सुनाते हुए इसे यूपी सरकार की बहुत बड़ी विफलता बताया है.
सरकार डेंगू रोक पाने में हुई विफल :
- हाल ही में उत्तरप्रदेश हाईकोर्ट ने अपने एक निर्णय में यूपी सरकार को दोषी ठहराया है.
- यह निर्णय हाई कोर्ट में चल रहे डेंगू मामले पर दिया गया था.
- हाई कोर्ट ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया है की वह अपने नागरिकों की जान बचने में विफल रही है.
- यही नहीं कोर्ट ने इस मुहिम में विफल रहे सरकारी व गैर-सरकारी संगठनो को कड़े निर्देश दिए है.
- जस्टिस ऐ पी साही व जस्टिस डी के उपाध्याय द्वारा एक बेंच का गठन हुआ था.
- इस बेंच के अनुसार सरकार व संगठनो ने इस मुद्दे पर बहुत लापरवाही की है.
- जिसके चलते नागरिकों की जान पर बन आई है और कई इसका शिकार भी बने हैं.
- इस बेंच ने सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है.
- कोर्ट के अनुसार अब सरकार को श्रीधरन जैसे लोगों की ज़रूरत है.
- इसके साथ ही कोर्ट ने कड़े आदेश दिए हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश में आर्टिकल 356 लागू होगा.
- जिसके तहत उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन होगा और कोई सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकेगी.
- आर्टिकल 356 के लागू करने पर कोर्ट ने सवाल भी उठाये हैं कि आखिर क्यों इसे लागू ना किया जाये.
- इसके अलावा डाक्टरों की कमी होने पर कोर्ट ने कहा कि पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन को हटाओ.
- साथ ही उन सभी ब्यूरोक्रेट्स को हटाने की बात कही जो डेंगू रोकने में नाकामयाब रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें