प्रधान व नोडल शिक्षक संकुल ने तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत

अमेठी।

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत स्कूलों में बच्चों के पहुंचने पर स्वागत का कार्यक्रम मंगलवार को भी जारी रहा। इसी कड़ी में क्षेत्र के पूरे परवानी प्राइमरी स्कूल में ग्राम प्रधान और नोडल शिक्षक संकुल ने फीता काटकर एवं बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

सोमवार को प्राइमरी स्कूल 11 माह बाद खुले। लेकिन पहले दिन केवल कक्षा 1 और 5 के बच्चे शासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे। मंगलवार को कक्षा 2 और कक्षा 4 के बच्चे पहली बार जब स्कूल पहुंचे तो उनका भी स्वागत किया गया। इसी कड़ी में मुसाफिरखाना प्राथमिक विद्यालय ( इंग्लिश मीडियम ) में जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद, नोडल शिक्षक संकुल प्रदीप कुमार तिवारी और स्कूल के समस्त स्टाफ तैयार मिले। पहले प्रधान प्रतिनधि और शिक्षक संकुल द्वारा फीता काटा गया। उसके बाद बारी बारी से बच्चों को तिलक लगाकर उन्हें स्कूल में प्रवेश कराया गया। लंबे अंतराल के बाद पहली बार स्कूल आये बच्चे अपने स्वागत से चहक उठे। बच्चों ने कहा कि घर में बैठे बैठे जी ऊब गया था अब स्कूल आने का मौका मिला है। हम सब मन लगाकर पालन करेंगे। श्री तिवारी ने बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपायों को बताया। प्रधान प्रतिनिधि ने सभी बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल आने को कहा। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार विश्वकर्मा ने इस मौके पर मौजूद अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। इस मौके पर शिक्षक राजेश चौरसिया, रामदेव, शिवकुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

इनपुट: Ram Org

Amethi school

Kids welcomed in Amethi school
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें