सोमवार 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद देश भर में दुःख की लहर छाई हुई है. शहीद हुए 25 जवानों में 2 जवान उत्तर प्रदेश के थे. जिनमे से एक हैं सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल कृष्ण पाल सिंह. जिनके गाँव में आज मातम छाया हुआ है.
शहीद हेड कांस्टेबल के पी सिंह-
https://www.youtube.com/watch?v=irhRA2dRsog&feature=youtu.be
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शहीद हो गए.
- जिसमे की दो सीआरपीएफ जवान उत्तर प्रदेश के थे.
- जिसमे से एक सीआरपीएफ जवान हेड कांस्टेबल के.पी. सिंह भी थी.
- शहीद हेड कांस्टेबल के.पी. सिंह यूपी के एटा जनपद के अलागंज तहसील के एक छोटे से गाँव दांडी के रहने वाले थे.
- के.पी. सिंह की शहादत पर जहाँ उनके परिवार और गाँव वालों को फ़क्र है.
- वहीँ उनके न होने से सभी की आँखें नम भी हैं.
- घर वालों का कहना है घर की सारी जिम्मेदारी के.पी. सिंह के ही कन्धों पर थी.
- उनकी ही कमाई से घर चलता था.
- ऐसे में के.पी. सिंह के परिवार के सामने अब जहाँ अपनी जरूरतों को पूरा करने करने की चुनौती है.
- वहीँ उनकी पत्नी और बच्चो को अब उनके बिना जीने की आदत भी डालनी होगी.
- के.पी. सिंह के भाई का कहना है की वो बहुत संघर्षशील और सब को साथ लेकर चलने वालों में से थे.
- के.पी. सिंह के पिता का कहना है की प्रधानमंत्री को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.
- क्यों की ये हमला बाहर से नही हुआ बल्कि अपने ही देश के लोगों द्वारा किया गया है.
- ऐसे में पीएम को उनकी समस्याओं के बारे में भी विचार करना चाहिए.
300 से अधिक नक्सलियों ने किया हमला-
- सुकमा में हुए नक्सली हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया.
- एक घायल जवान के मुताबिक़ 300 से अधिक नक्सली थे.
- जवान के अनुसार नक्सलियों ने पहले गाँव वालों को भेजकर उनकी लोकेशन ट्रेस की.
- घायल जवान ने बताया, ‘मैंने 3-4 नक्सलियों के सीने में मैने गोली मारी.’
- ख़बरों के मुताबिक़ 50-50 की टुकड़ियों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया.
- सीआरपीएफ कमांडर समेत 7 जवानों के लापता होने की भी खबर है.
- इस हमले को पिछले 7 सालों में सबसे बुरा नक्सली हमला बताया जा रहा है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें