Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

1 हफ्ते बाद मिला रिटायर्ड शिक्षक का शव, पुलिस पर ढिलाई करने का आरोप

headless body found of retired teaches police accused slacking

headless body found of retired teaches police accused slacking

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर इलाके से पांच दिन पूर्व से लापता रिटायर्ड शिक्षक का सर कटा शव मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ हैं| पुलिस आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ में जुटी हुई हैं| वहीँ मृतक शिक्षक के परिजनों ने लापता सर लाने के लिए जाम लगा हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया|

परिजनों ने लेने से मना किया सिरविहीन शव:

फतेहपुर में पिछले एक सप्ताह से गायब रिटायर्ड शिक्षक का बिना सिर के शव मिलने से सनसनी फैल गई| जिसके बाद पुलिस ने बिना सिर के लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपना चाहा तो परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और जाम लगाकर कार्रवाई की माँग करने लगे|  परिजनों की माने तो हत्या में शामिल लोगों को पुलिस बचाने का काम कर रही है|

परिजनों की माने तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद मामले में तेजी नहीं दिखाई, वहीं पुलिस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

कैंडल मार्च निकलने के बाद पुलिस बे दर्ज किया मुकदमा:

जब कैंडिल मार्च निकाला तब जाकर पुलिस ने गुमशुदगी का मुदकमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या कर शव फेके जाने की बात पुलिस को बताई| जहाँ पुलिस ने आरोपी को ले जाकर शव बरामद किया लेकिन अभी तक उनका सर नहीं मिला है| जब तक पुलिस सर नहीं लाती तब तक जाम लगा रहेगा| हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस के कोई भी अधिकारी कैमरे में बोलने को तैयार नहीं हैं| 

घरेलू सामान लेने निकले थे तभी हुआ था अपहरण:

मृतक शिक्षक के परिजनों की माने तो घरेलू सामान लेने निकले लगभग 72 वर्षीय वृद्ध को जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया तथा हत्या करने के बाद शहर से दूर एक बाग मे पुआल के नीचे शव को दबा दिया। साथ ही सिर को धड़ से अलग कर कहीं और फेंक दिया।

बता दें कि सदर कोतवाली  के चतुरी का पुरवा के शिक्षक पद से सेवानिवृत्त थे और 31 जुलाई की शाम 4 बजे वह पैदल घरेलू कुछ सामान लेने जा रहे थे तभी आईटीआई रोड़ से उनको अगवा कर लिया गया था|

देर शाम तक जब वह वापस नही आये तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी| कोई सुराग न मिलने पर शिक्षक के परिजनों ने परिवार के ही धर्मेन्द्र व मुकुल समित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने जब मामले को गंभीरता से लिया तब धर्मेन्द्र व मुकुल को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी|

थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने पर आरोपियों ने किया जुर्म कुबूल:

जब पुलिस ने अपनी थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया तो दोनों टूट गये और उन्होनें अपना जुर्म कबूल करते हुए देर रात लगभग 11.30 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवा बाग रिलांइस पेट्रोल पम्प से 3 किमी दूर एक बाग मे पुआल के नीचे से सेवानिवृत्त शिक्षक होरीलाल मौर्या का सिरविहीन शव बरामद करवा दिया। वहीं  बाकी आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।

परिजनों की माने तो भतीजा व एक नाती सहित पांच लोग शमिल थे जो काफी समय से जमीनी विवाद को लेकर आये दिन धमकी देते रहते थे हालांकि पुलिस अभी सिर को ढूंढने मे असफल है। बताया जा रहा है कि मुकुल व धर्मेन्द्र ने धड़ को पुआल के नीचे दबा दिया था जबकि अन्य तीन आरोपियों ने सिर कहीं और दफनाया है जिसके लिए पुलिस आरोपियों की तलाश मे है।

देवरिया कांड:राकपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-‘यूपी में कानून व्यवस्था इतनी कभी बुरी नहीं रही’

Related posts

मुख्यमंत्री योगी ने विभागों के पुनर्गठन को लेकर की बैठक

Bharat Sharma
7 years ago

तस्वीरें: स्कूली बच्चों ने सीखे यातायात के नियम

Sudhir Kumar
8 years ago

ये है सिपाही की कैंसर पीड़ित पत्नी की अंतिम इच्छा!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version