अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य संविदा कर्मी
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थय संविदा कर्मी, प्रभावित हो सकती हैं स्वास्थय सेवाएं
रायबरेली :जैसे-जैसे चुनावी समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही लगातार हर विभाग में धरने और हड़ताल का दौर भी बढ़ता जा रहा है, रायबरेली जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग पर अपनी मांगे ना मानने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जिसका असर स्वास्थय सेवाओ पर पड़ने वाला है।
समान कार्य समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर शुरू हुई हड़ताल
दरअसल अपनी मांगे ना माने जाने से नाराज जिले भर के स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने सीएमओ ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर जमकर नारेबाजी की संविदा कर्मियों ने उत्तर प्रदेश सरकार और मिशन निदेशक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संविदा कर्मियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की, संविदा कर्मी संघ के महामंत्री नीरज मोर्य की मानें तो शासन से संविदा कर्मियों की मांग है कि सभी संविदा कर्मियों को विभाग द्वारा नियमित किया जाए और समान कार्य समान वेतन प्रणाली लागू करने सहित उनकी सभी मांगें मानी जाए नीरज मौर्य का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगती है तबतक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
हड़ताल से मरीजों को होगी सबसे ज्यादा परेशानी
संविदा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन तो स्वास्थ्य विभाग का कार्य सुचारू रूप से चलता रहा मगर ऐसे ही अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही और जिले भर के सभी संविदा कर्मी काम छोड़ कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए तो स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर बुरा असर भी पड़ेगा, जिसका नुकसान जिले भर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यों पर भी पड़ेगा।
अब देखना यह है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों की बातें सुनने के लिए कब आगे आती है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें