Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डेंगू अलर्ट जारी: लगभग 2500 घरों के आसपास मिले डेंगू के लार्वा

health department release Dengue Alert got larvae around 2500 houses

health department release Dengue Alert got larvae around 2500 houses

बारिश शुरु हो चुकी है. मौसम का लुफ्त उठाइए जरूर, मगर ज़रूरत सतर्क रहने की है. राजधानी समेत आसपास के इलाकों में डेंगू का लार्वा तेजी से पनप रहा है. स्वास्थ विभाग की ओर से चलाए गए अभियान में 2500 के करीब घरों में आसपास डेंगू के लार्वा मिले हैं.

इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बारिश के साथ बीमारी का खतरा बढ़ गया है. इसके साथ ही अस्पतालों में उचित इंतजामात के आदेश दे दिए गये हैं.

स्वास्थ्य निदेशक ने दी जानकारी:

वहीं स्वास्थ्य निदेशक  पद्माकर सिंह ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए शासन ने पूरी तरीके से तैयारियां कर रखी हैं, जिसमें कि खुद स्वास्थ्य विभाग जगह जगह पर डेंगू के लार्वा के लिए जांच कर रहा है.

जहां जहां इनके होने की संभावनाएं हैं, वहां वहां पर नोटिस भी दी जा रही है. जिससे कि वहां की साफ सफाई की जा सके.

उन्होंने ये भी बताया कि इस बाबत संबंधित विभागों को भी साथ लेकर काम किया जा रहा है. इनमें साफ सफाई के लिए नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं को भी जिला स्तर तक निर्देश दिए गए हैं. उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे हर जगह सघन चेकिंग अभियान चलाएं और डेंगू के लार्वा की जांच करें. इसके साथ साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखे.

बता दें कि लखनऊ में भी कई जगहों पर डेंगू की जांच की जा रही है. जहां जहां पर भी लार्वा मिल रहे हैं, वहां पर नोटिस जारी करके उक्त जगह की सफाई करने के आदेश दिए जाए चुके हैं ।

टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण की मूर्ति लगने पर मौलानाओं ने किया विरोध

अब विधायकों को मिलेंगे अनुभव के आधार पर बंगले

यूपी पुलिस भर्ती 2015-16 के अभ्यर्थियों ने किया BJP कार्यालय के सामने प्रदर्शन

यूपी मोर्चे पर PM मोदी, मगहर के बाद आजमगढ़ में कर सकते हैं रैली

Related posts

थाना नानौता क्षेत्र के गांव चौरा गर्भवती महिला के पेट मे मारी लात, महिला की हालत गम्भीर, गांव के 3 लोगो पर मारपीट का आरोप, पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज, सात ही पुलिस की गिरफ्त में 1 आरोपी, 2 आरोपी फरार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

नामों में गड़बड़ी से सैकड़ो मतदाता मताधिकार से हुए वंचित

kumar Rahul
7 years ago

बागपत: युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से की हत्या

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version