केजीएमयू और पीजीआई की ओर से स्वाइन फ्लू के मरीजों की रिपोर्ट अब तक सीएमओ कार्यालय को नहीं सौंपी गयी है। इससे स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों और उनके तीमारदारों को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए टेमी फ्लू दवा नहीं दे पा रही है। इस पर सीएमओ ने दोनों संस्थानों को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें :इन अस्पतालों में नहीं स्वाइन फ्लू से बचाव के इंतजाम
डॉक्टर को नोटिस जारी
- एसीएमओ डॉ. सुनील रावत ने बताया कि पीजीआई रोजाना एक दिन पुरानी रिपोर्ट दे रहा है।
- वहीं केजीएमयू से भी समय पर रिपोर्ट नहीं आ रही है।
- बीते रविवार और सोमवार की रिपोर्ट मंगलवार को भी सीएमओ कार्यालय नहीं पहुंच सकी।
- जबकि रोजाना लगभग 50 से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं।
- ऐसे में इन मरीजों को टेमी फ्लू नहीं मिलने से इलाके में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
- पीजीआई में स्वाइन फ्लू के 100 सैंपल टेस्ट में 50 से ज्यादा में इसकी पुष्टि हुयी है।
ये भी पढ़ें :KGMU के डॉक्टरों ने 10 घंटे की सर्जरी के बाद जोड़ा लड़की का हाथ
- संसाधनों की कमी के कारण जांच में देरी भी हो रही है। प्रयास है कि आज रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
- वहीं मरीज को घर में जाकर टेमी फ्लू देने के मामले में लापरवाही करने वाले डॉ. जयंत को सीएमओ ने नोटिस जारी किया है।
- एसीएमओ डॉ.सुनील रावत ने बताया कि डॉ. जयंत से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
- अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उनकी सेवाएं भी खत्म कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से बीजेपी विधायक की मौत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें