बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाब से श्रद्धालु महिला की तबियत बिगड़ी
मथुरा-
जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा की जा रही व्यवस्था फेल होती नजर आ रही हैं। मंदिर परिसर एवं बाहर गलियों में भीड़ के दबाव के चलते आए दिन श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी एक श्रद्धालु महिला की हालत बिगड़ गई। यह महिला महोली रोड मथुरा निवासी विनीता देवी है। जो अपने पति सुबोध शर्मा, 3 वर्षीय पुत्र एवं भतीजी के साथ ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आई थी। मंदिर में आरती दर्शन के समय भीड़ के दबाव के कारण विनीता देवी अपने पति से बिछुड़ गई। गेट नंबर 1 पर आते आते विनीता देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी इस हालत को देख वहां तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्यकर्मी उन्हें गेट नंबर एक के पास चबूतरे पर ले गए। जहां जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। इसी दौरान पति सुबोध शर्मा भी उन्हें खोजते हुए पहुंच गए। जहां सुबोध शर्मा ने अपनी पत्नी की इस हालत के लिए मंदिर के गार्डों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पत्नी की हालत में सुधार होने पर अपने साथ ले गए।
बाइट- सुबोध शर्मा
Report:- Jay