उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट में शुक्रवार 9 दिसम्बर को गंगा प्रदूषण मामले में सुनवाई हुई, गौरतलब है कि, हाई कोर्ट ने यह सुनवाई एक याचिका पर की। याचिका में गंगा नदी के प्रदूषण मामले पर राज्य सरकार की उदासीनता के तहत दाखिल की गयी थी।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट न चलने से हाई कोर्ट नाराज:
- इलाहाबाद स्थित हाई कोर्ट में शुक्रवार 9 दिसम्बर को गंगा प्रदूषण मामले में सुनवाई की गयी।
- यह सुनवाई एक याचिका पर की जा रही थी।
- याचिका में राज्य सरकार की गंगा प्रदूषण मामले में उदासीनता का जिक्र हुआ था।
- जिसके तहत शुक्रवार को गंगा प्रदूषण पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।
- सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर जानकारी मांगी थी।
- गंगा प्रदूषण मामले में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट न चलने से हाई कोर्ट नाराज दिखाई।
- हाई कोर्ट को मिली जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद, कानपुर और वाराणसी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं कर रहे हैं।
अगली सुनवाई 19 जनवरी:
- उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद में गंगा प्रदूषण मामले में सुनवाई की।
- जिसमें हाई कोर्ट को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट न चलने की जानकारी प्राप्त हुई।
- जिसके बाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी।
- इसके साथ ही हाई कोर्ट ने गंगा नदी में गिरने वाले नालों की संख्या और उनकी स्थिति पर भी रिपोर्ट मांगी है।
- इसके अलावा मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ें: क्यों सीट छोड़कर ऑफिस से भागे मेरठ के एसपी सिटी ?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें