बसपा सुप्रीमों मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह की जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 6 अगस्त को की जाएगी। मालूम हो कि मायावती पर अर्मायादित बयान देने वाले दयाशंकर कई दिनों तक फरार रहें थें। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें बिहार के बक्सर के गिरफ्तार किया था।
- दयाशंकर सिंह को इस वक्त मऊ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
- मऊ जिला कोर्ट की एससी-एसटी एक्ट की विशेष अदालत में दयाशंकर की अर्जी पर सुनवाई की जाएगी।
- एडीजे-4 अजय कुमार कोर्ट में इस मामले की सुनवाई करेंगे।
- आज लंच के बाद दोपहर दो बजे से कोर्ट में दयाशंकर की याचिका पेश की गई।
- बता दें, कि दयाशंकर सिंह 29 जुलाई से मऊ जेल में बंद हैं।
- मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर की जमानत को लेकर कोर्ट में सरगर्मी बढ़ गई है।
- इससे पहले दयाशंकर सिंह की अंतरिम जमानत पर 1 अगस्त को सुनवाई हुई थी।
- लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था।
- जिसके बाद सुनवाई के लिए 4 अगस्त की तारीख दी गई थी।
- अब मामले में कोर्ट 6 अगस्त को सुनवाई करेगा।
स्वाति को कोई भी क़ानूनी मदद चाहिए तो मैं साथ खड़ा रहूँगा- राहुल
क्या है मामलाः
- भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मऊ में स्वागत समरोह के बाद प्रेस वार्ता में बसपा सुप्रीमों पर अभद्र टिप्पणी की थी।
- जिससे बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया था।
- यूपी की सियासत में इस टिप्पणी ने एक बड़े गालीकाण्ड को जन्म दिया।
- इसके बाद बसपा ने दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राजधानी लखनऊ में अपना शक्ति प्रदर्शन किया था।
- इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर के परिवार पर कई अभद्र टिप्पणियां की गई थी।
- इस पूरे प्रकरण के बाद से ही दयाशंकर फरार चल रहा था।
- पुलिस की गिरफ्त में आये दयाशंकर की जमानत अर्जी पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।