देश भर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान परिवार को लोग अपने जानने वालों के यहाँ भी पहुँच रहे हैं. लेकिन इस दौरान राजधानी लखनऊ कि ट्रैफिक पुलिस को मानो ग्रहण लगा हुआ है. बता दें कि राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र स्थित अवध चौराहे पर पिछले 3 घंटों से शहर रेंग रहा है साथ ही. लेकिन इसके बावजूद मिस्टर इंडिया बनी ट्रैफिक पुलिस वहां नज़र नही आ रही है. ये हालत सिर्फ केवल इस चौराहे के नही बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों में यही स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने महिलाओं को दिया फ्री बस सेवा का तोहफा!
शुभ मुहूर्त के चक्कर में लगा भयंकर जाम –
- देश के साथ साथ राजधानी लखनऊ में भी आज हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है.
- इसके आलावा आज चन्द्रग्रहण और सावन का आखिरी सोमवार भी है.
- ऐसे में शुभ मुहूर्त के चक्कर में सुबह 10 के बाद से ही शहर के विभिन्न चौराहों पर भयंकर जाम लगा हुआ है.
- ट्रांसगोमती-सिसगोमती के कई इलाकों में भयंकर जाम ने त्यौहार की बैंड बजा दी है.
- चौराहों से गायब पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर चिपचिपी उमस में रक्षाबंधन मनवा दिया है.
- ऐसे राजधानी की चरमरा हुई ट्रैफिक व्यवस्था के चलते सड़को पर दूर दूर तक लंबा जाम लगा हुआ है.
शहर के इन इलाकों में लगा हुआ है भीषण जाम-
- इंजीनियरिंग कॉलेज, भावना मोड़, टेढ़ी पुलिया, जगरानी मोड़, खुर्रम नगर,
- इंजीनियरिंग कॉलेज से राम राम बैंक जाने वाली रोड इत्यादि जगहों पर लगा भीषण जाम.
- वहीँ 12बिरवा ,दुबग्गा पर भी करीब एक किमी तक जाम लगा हुआ है.
- ठाकुरगंज, पक्का पुल, डालीगंज और आईटी पर भी लोग जाम में रेंगने को मजबूर हैं.
- इसमे यो यही कहा जा सकता है कि ये रक्षाबंधन मुहूर्त का जाम है.
- जहाँ चाँद से पहले पुलिस को ग्रहण लग गया है.
- एस में चेकिंग पर आकर फोटो खिंचवाकर ग्रुप में डालने वाली पुलिस अब लोड के समय गायब नज़र आ रही है.
ये भी पढ़ें :मेरठ :जेल पहुंचकर बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई पर राखी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें