Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हिना के हत्यारे पति को पुलिस दे रही VIP ट्रीटमेंट!

heena latreja

इलाहाबाद में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया था. इलाहाबाद के शाहगंज का रहने वाले अदनान ने अपनी पत्नी हिना लतरेजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन उसके पूर्व उसपर अपनी पत्नी का तीन लोगों के साथ मिलकर गैंगरेप करने का भी आरोप है.

पत्नी के हत्यारे को कौशाम्बी पुलिस दे रही VIP ट्रीटमेंट:

https://youtu.be/uqFsdVwGPSI

लव जिहाद की शिकार हिना लतरेजा!

इसमें हैरान करने वाला खुलासा भी सामने आया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा तो किया लेकिन इसमें एक और मामला सामने आया. बताया जा रहा है पूरा मामला लव जिहाद का है.

  • कौशाम्बी में लव जिहाद ने एक और जान ले ली.
  • पत्नी की जान पति ने ही ले ली लेकिन इसके पहले पति ने गैंगरेप का शिकार भी बनाया.
  • फिर उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
  • हिना तलरेजा के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी.
  • लेकिन हत्या से पहले हत्यारों ने हिना के साथ गैंगरेप की नापाक हरकत को अंजाम दिया था.
  • जबकि चाकू से हत्यारों ने गोली को बाहर भी निकाल कर निर्दयता का परिचय दिया था.

मोहब्बत की सजा ‘मौत’:

  • कौशाम्बी में लव जिहाद ने एक और जान ले ली.
  • पत्नी की जान पति ने ही ले ली लेकिन इसके पहले पति ने गैंगरेप का शिकार भी बनाया.
  • फिर उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
  • लेकिन हत्या से पहले हत्यारों ने हिना के साथ गैंगरेप की नापाक हरकत को अंजाम दिया था.
  • जबकि चाकू से हत्यारों ने गोली को बाहर भी निकाल कर निर्दयता का परिचय दिया था.
  • 9 जुलाई को लावारिस शव मानकर पोस्टमार्टम हुआ था.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप के बाद हत्या की पृष्टि हुई थी.

हुक्का बार में करती थी काम:

  • 10 जुलाई को कोखराज पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
  • 14 जुलाई को पुलिस हिना की मां नीलिमा तलरेजा तक पहुंची थी.
  • इस मामले में 18 जुलाई को पुलिस ने हुक्का बार संचालिका से पूछताछ की थी.
  • इलाहाबाद के हुक्का बार में ही हिना काम करती थी
  • मौत से पहले हिना ने फेसबुक पर फोटो अपलोड किया था.
  • 4 जुलाई को आखिरी बार हिना ने दो फोटो अपलोड किया था.
  • हिना ने सुबह 10 :45 बजे फेसबुक पर फोटो अपलोड किया था.
  • कौशांबी में 5 जुलाई लावारिस हालत में हिना का शव मिला था
  • कौशांबी के कोखराज इलाके के पन्नोई में शव मिला था.
  • अदनान दो दोस्त खालिद और विक्की के साथ हिना से मिला था.
  • जहाँ ढाबे पर खाना खाने के बाद तीनों ने गैंगरेप किया.

Related posts

अमनमणि ने खुद को बताया मानसिक रोगी, लंदन में इलाज के लिए दी अर्जी

Sudhir Kumar
7 years ago

गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी, आज मनाया जा रहा 69वां गणतंत्र दिवस, सेना, पीएसी और पुलिस जवानों की तैनाती, 10 बजे गवर्नर, सीएम पहुंचेंगे विधान सभा, विधान सभा पर परेड की देंगे सलामी, विधान सभा पर लोगों का पहुंचना शुरू।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लोकबंधु अस्पताल में वार्ड बॉय कर रहा इलाज, सोते मिले डॉक्टर: वीडियो

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version