प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्राम डोमरी में गंगा दर्शन व काशी घाट के हवाई भ्रमण के हेलीपैड बनना है। इसके निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। गंगा दर्शन व काशी घाट के हवाई भ्रमण के लिए गांव स्थित रानी बेतिया के 12 बीघा 2 बिस्वा भूमि में प्रस्तावित में हेलीपैड बनाया जाना है। पीडब्ल्यू के चीफ ज्ञान प्रकाश पाण्डेय भूमि पूजन के पश्चात कहा कि 494.65 लाख की लागत इस परिसर में एक टर्मिनल भवन, होर्टर एरिया, एंगर, फायर स्टेशन, टिकट काउंटर के साथ बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जायेगा। वही आने के लिए रामनगर रोड स्थित सेमरा से और मालवीय ब्रिज के नीचे से होते हुए हेलीपैड स्थल तक के मार्ग का चौड़ीकारण और सुंदरीकरण कार्य भी करवाया जाएगा। यह कार्य प्रवासी भारतीय सम्मेलन 21 जनवरी 2019 से पहले पूरा करवा दिया जाएगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]