देश भर पर 1 जुलाई से GST (goods and services tax) लागू कर दिया गया है. इस कर के लागू होने के बाद आज केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग (Central Excise Department) द्वारा कारोबारियों की समस्याओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. इन नंबरों पर कॉल कर के कारोबारी GST से सम्बंधित आने वाले समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं . साथ ही GST से सम्बंधित जानकारी को भी प्राप्त कर सकते हैं.
GST हेल्पलाइन नंबर-
- राजधानी लखनऊ के कारोबारी GST सम्बंधित समस्याओं के लिए सहायक आयुक्त शशि शेखर से संपर्क कर सकते हैं.
- जिसके लिए उन्हें शशि शेखर के मोबाइल नंबर 9450935522 पर कॉल करने होगा.
- वही वाराणसी के कारोबारी GST सम्बंधित समस्याओं के लिए सहायक आयुक्त मधुकर आनंद से संपर्क कर सकते हैं.
- इसके लिए उन्हें मधुकर आनंद के मोबाइल नंबर 9450588340 पर संपर्क करना होगा.
- वहीँ गोरखपुर ,बरेली , नौतनवा और फैजाबाद के कारोबारी अपने अपने डिवीज़न के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
- गोरखपुर के कारोबारी गोरखपुर डिवीज़न के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 0551-2204852 पर संपर्क कर सकते हैं.
- बरेली के कारोबारी बरेली डिवीज़न के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 0581-2525129 पर संपर्क कर सकते हैं.
- इसी प्रकार नौतनवा कारोबारी नौतनवा डिवीज़न के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 05522-234450 पर कॉल करें/
- वहीँ फैजाबाद कारोबारी फैजाबाद डिवीज़न के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 05278-232158 पर संपर्क कर सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#central excise department
#goods and services tax
#gst
#gst helpline number
#helpline number on gst
#एकीकृत माल एवं सेवा कर विधेयक 2017
#केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग
#गोरखपुर डिवीज़न
#गोरखपुर डिवीज़न जीएसटी हेल्पलाइन नंबर
#जीएसटी हेल्पलाइन नंबर
#नौतनवा डिवीज़न जीएसटी हेल्पलाइन नंबर
#फैजाबाद डिवीज़न जीएसटी हेल्पलाइन नंबर
#बरेली डिवीज़न
#बरेली डिवीज़न जीएसटी हेल्पलाइन नंबर
#माल एवं सेवा कर
#लखनऊ डिवीज़न जीएसटी हेल्पलाइन नंबर
#वाराणसी डिवीज़न जीएसटी हेल्पलाइन नंबर
#सहायक आयुक्त मधुकर आनंद
#सहायक आयुक्त शशि शेखर
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....