बॉलीवुड अभिनेत्री एवं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आज अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुँचीं. जहाँ उन्होंने स्टेशन पर सांसद निधि से लगाईं गई 100 बेंचों का लोकार्पण किया. सांसद निधि से लगाईं गई इन बेंचों पर 500 यात्री बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :चार माह तक डॉक्टरों के अवकाश पर लगी रोक-सीएम योगी

मूल भुत सुविधाओं से भी बंचित है यात्री-

https://www.youtube.com/watch?v=BaCr0WgE-lI&feature=youtu.be

  • सांसद हेमा मिलनी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के दौरे पर हैं.
  • इस दौरान आज उन्होंने मथुरा जंक्शन पर लगाईं गई बेंचों का लोकार्पण किया.
  • बता दें की मथुरा जंक्शन पर सांसद निधि से 100 बेंच लगवाई गई हैं.
  • स्टेशन पर लगी इन बेंचों पर 500 यात्री तक बैठ सकते हैं.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि वो मथुरा जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाना चाहती हैं.
  • उन्होंने बताया की यूपी ए 2 की सरकार ने पहले मथुरा जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन का दर्जा दिया था.

ये भी पढ़ें :कुशीनगर: इंसेफेलाइटिस टीकाकरण की सीएम योगी ने की शुरुआत!

  • मगर आज यहाँ पर आने वाले यात्री मूल भुत सुविधाओं से भी वंचित हैं.
  • सर्राफा व्यापारियों की हत्या के मामले पर हेमा मालिनी ने कहा की सर्राफा परिवारों को न्याय मिलेगा.
  • बता दें की कल हेमा मालिनी ने सर्राफा व्यापारियों के परिवार से मुलाक़ात की थी.
  • जिसके बाद उन्होंने कहा कि मथुरा भगवान कृष्ण और कंस दोनों की नगरी है.
  • लेकिन अब यहाँ कंस ज्यादा हो गए हैं.
  • उन्होंने ये भी कहा कि मथुरा को अब कंसों से मुक्त कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें :ये भी पढ़ें :सीएम योगी का कुशीनगर दौरा आज, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें