मथुरा- केंद्र सरकार द्वारा खेलों इंडिया अभियान के तहत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद हेमा मालिनी द्वारा विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा खिलाड़ियों के लिए खेल उपकरण, कोच एवं स्टेडियम की व्यवस्था कराने के प्रयास तेज कर दि ए गये हैं। इसी के तहत कल सांसद हेमा मालिनी द्वारा विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। पानीगांव पुल सम्पर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में आयोजित हुई बैठक में सांसद द्वारा जिले में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रस्ताव मांगे गए। इस बारे में बताते हुए सांसद हेमा मालिनी कहां कि हम जानते हैं मथुरा में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन इतना उभर कर सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि उनके लिए इतनी सुविधाएं नहीं हैं। हमारी सरकार चाहती है कि हम लोग खेल को बढ़ावा देने के लिए उनकी मदद करें।हम चाहते हैं कि यहां सारी सुविधाएं हों खासकर लड़कियों के लिए क्योंकि मथुरा कुस्ती में विख्यात है। कृष्ण और बलराम जी भी खेल में काफी माहिर थे।