उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से मुन्ना बजरंगी के बेहद करीबी और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता को गिरफ्तार करने का दावा किया है। यूपी एसटीएफ पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।
रायफल का लाइसेंस भी निकला फर्जी
- एसटीएफ के अनुसार, गोमतीनगर इलाके से हेमंत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
- पकड़ा गया अभियुक्त लखनऊ विवि का छात्र नेता भी रहा है।
- पूछताछ में पता चला है कि वह मुन्ना बजरंगी का बेहद करीबी है।
- एसटीएफ ने अभियुक्त के कब्जे से एक .315 बोर की रायफल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
- पूछताछ में हेमंत ने एसटीएफ को बताया कि उसने रायफल का लाइसेंस नागालैंड से लिया है।
- लेकिन जब एसटीएफ ने इसका सत्यापन किया तो लाइसेंस का दावा फर्जी निकला।
- बताया जा रहा है कि तारिक के साथ हेमंत भी मुन्ना बजरंगी गैंग में शामिल था।
- लेकिन तारिक की अभी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कई राउंड गोलियों से किया था छलनी
- गौरतलब है कि गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विस्तारखंड स्थित ओवर ब्रिज के ऊपर पिछले शुक्रवार की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने वाराणसी का रहने वाले मोहम्मद तारिख (35) को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत की नींद सुला दिया था।
- तारिख अपनी पत्नी के साथ फार्च्यूनर कार से लखनऊ आया था।
- पुलिस शूटरों की तलाश में पूर्वांचल सहित कई जिलों में डेरा जमाये हुए है लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग रहा है।
- एसटीएफ की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो हेमंत का नाम प्रकाश में आया।
- इसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी कर हेमंत को धर दबोचा।
- फ़िलहाल एसटीएफ टीम हेमंत से पूछताछ कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें