Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

क्या सरकार और प्रशासन से भी ताकतवर है यहां के अध्यापक

government more powerful

here teacher government more powerful

प्रदेश में भीषण ठंड के चलते प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जिला स्तर पर जारी किये हैं। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे ठंड से महफूज रह सकें। देशों की धज्जियाँ उइसी दौरान मुरादाबाद के जिला अधिकारी ने भी शिक्षा विभाग को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी या निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश देने के बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं ,लेकिन मुरादाबाद के बिलारी नगर के गांव पीपली में एक स्कूल खुला हुआ है और जिला अधिकारी के आड़ा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया तो वो कार्रवाई की बात की।

नियमों को ताक पर रखकर खुल रहा है जिले का स्कूल

सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाता ये स्कूल मुरादाबाद के बिलारी नगर के गाव पीपली में स्थित हैं, जो कक्षा आठ तक संचालित है। शासन ने चौदह जनवरी तक स्कूल बंद के आदेश के बाद भी स्कूल संचालक स्कूल खोले हुए हैं। और छोटे छोटे बच्चे इस ठिठुरन भरी ठंड में किस तरह पढाई कर रहे हैं ,इतना ही नहीं 1 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूल बंद के आदेश हुए हैं लेकिन जब बच्चों से पूछा तो दिवाकर शर्मा पब्लिक जूनियर हाईस्कूल को किसी भी दिन बंद नहीं रखा गया है और लगातार बच्चे स्कूल आ रहे हैं। ,प्रदेश में ठंड से कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन ये स्कूल संचालक बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात करनी चाहि तो वो इस दौरान स्कूल से गायब हो गया।

जांच के बाद कार्रवाई की दिये आश्वासन

वहीं इस बारे में जब मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से बात की तो उन्होंने भी कहा की ठंड से बच्चो को बचाने के लिए अवकाश घोषित है ,और इसकी जांच कराने के बाद कार्रवाई करने की बात की है।

यहां आपको .ये भी बता दें कि बीते दिनों प्रदेश  में ठंड के चलते प्रदेश सरकार ने छुटियां करने का आदेश प्रदेश के सभी अधिकारियों को दे दिया था। लेकिन प्रदेश का एक जिला यह भी न तो प्रदेश के शासन का डर है न ही जिला प्रशासन की।

Related posts

पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे उपद्रवियों के पास मिले हथगोले

Sudhir Kumar
7 years ago

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम चंदौली ने सभी विभागध्यक्षो के कसे पेच, एंटी भूमाफिया एंव राजस्व वसूली के क्षेत्र में सुस्त कार्यवाही पर सभी अधिकारियों सुनाई खरी खोटी दिए निर्देश राजस्व वसूली में लायें तेजी, सभी विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश अपने विभाग की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सर्टिफिकेट के साथ डीएम चंदौली के मेल पर दे रिपोर्ट, डीएम ने तल्ख लहजे में कहा सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त करना SdM का ही काम नही, सम्बंधित विभागाध्यक्ष अतिक्रमण मुक्त कराए विभाग की ज़मीन, सभी विभागाध्यक्ष 9से 12 बजे तक रहे अपने आफिस में, उसके बाद फील्ड में जाकर विभाग से सम्बंधित योजनाओं को पूर्ण कराकर शाम तक डीएम चंदौली के मेल पर दे रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले के पिछड़ने पर अधिकारियो को लगाई फटकार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राम मंदिर निर्माण का मामला अगर कोर्ट हमें सौंप से तो 24 घंटे में कर देंगे निपटारा – सीएम योगी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version