यूपी के मेरठ जिला के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में चल रही नामी कंपनी के लोगो लगाकर क्रिकेट बैट के कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद मेरठ में हीरो कंपनी का फर्जी मोनोग्राम लगाकर एसेसरीज बनाने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम से आए हीरो कंपनी के अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच के साथ कंकरखेड़ा के फाजलपुर में एक मकान में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने भारी मात्र में कंपनी का फर्जी मोनोग्राम लगी एसेसरीज बरामद की है। मामले में कॉपी राइट एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लाखों रूपये का माल सीज
- गुरुग्राम के सेक्टर-48 में विपुल ट्रेड सेंटर स्थित हीरो कंपनी का ऑफिस है।
- इस कंपनी के सीनियर इन्वेस्टीगेटर सुरेश कौशिक ने एसपी क्राइम शिवराम यादव से मिलकर कंपनी का फर्जी मोनोग्राम लगाकर एसेसरीज बिकने की सूचना दी।
- एसपी ने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई का निर्देश दिया।
- क्राइम ब्रांच (विवेचना) के इंस्पेक्टर अरुण वर्मा ने अपनी टीम और हीरो कंपनी अधिकारियों के साथ कंकरखेड़ा के फाजलपुर में एक मकान पर छापा मारा।
- मकान के बाहर पायनियर इंडस्ट्रीज का बोर्ड लगा था।
- पुलिस ने इस फैक्ट्री से भारी मात्र में हीरो कंपनी का फर्जी मोनोग्राम लगे सीट कवर, हैंडल कवर, ब्रेक, स्टीकर, वॉइजर आदि एसेसरीज बरामद की।
- लाखों रुपये की एसेसरीज को बड़े वाहन में भरकर थाने पर भेज दिया गया।
- क्राइम ब्रांच प्रभारी अरुण वर्मा ने बताया कि फैक्ट्री के चौकीदार के मुताबिक, यह मकान सुरजीत सिंह भाटिया के नाम पर है।
- फिलहाल हीरो कंपनी के सीनियर इन्वेस्टीगेटर सुरेश कौशिक की ओर से कंकरखेड़ा थाने पर कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
- पूछताछ में पता चला कि पायनियर इंडस्ट्रीज के मालिक सुरजीत सिंह भाटिया खुद अपनी एसेसरीज तैयार करते हैं।
- किसी व्यक्ति का ऑर्डर मिला था कि वह हीरो कंपनी का मोनोग्राम लगाकर एसेसरीज बनाएं।
- उधर, हीरो कंपनी के सीनियर इन्वेस्टीगेटर सुरेश कौशिक ने बताया कि कंपनी का मोनोग्राम लगा सामान देखने में हूबहू लग रहा था।
- उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कंपनी की एसेसरीज सस्ते दाम पर बाजार में बिकने की सूचना मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।