Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भारत की हीरो साइकिल्स ने ई-मोटरसाइकिल (e-bikes) का पहला कन्साइनमेंट यूरोपीय बाजार में पहुंचाया

e-bikes of hero cycles

e-bikes of hero cycles

भारत की हीरो साइकिल्स ने ई-मोटरसाइकिल (e-bikes) का पहला कन्साइनमेंट यूरोपीय बाजार में पहुंचाया

भारत की हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) ग्रुप  की इकाई हीरो साइकिल्स ने ई-मोटरसाइकिल की पहली खेप यूरोपीय बाजार में पहुंचायी है।

कंपनी ने इस सप्ताह एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ये वाहन पूरी तरह से भारत में मैन्युफैक्चर की हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि हीरो इंटरनेशनल (एचआईटी) के HNF एचएनएफ ब्रांड के तहत प्रस्तुत इन वाहनों के साथ कंपनी यूरोपीय संघ (ईयू) के बैटरी चालित दुपहिया वाहन बाजार (e-bikes) में अपना अग्रणी स्थान बनाना चाहती है। कंपनी ने जर्मनी में 200 नग ई-मोटरसाइकिल (e-bikes) भेजी है ।

एचएमसी (HMC) ने एक बयान में कहा, ‘यह मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी से संपन्न एक विश्वसनीय सप्लायर के रूप में भारत की संभावनाओं को और उज्ज्वल करता है’।

वहीं हीरो इंटरनेशल के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष जेफ वीस ने कहा, ‘यह कंपनी के लिए एक बड़ा क्षण है और हम यूरोप में बाजार को प्रभावित करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे’।

हीरो साइकिल्स कंपनी यूरोपियन यूनियन में साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाने की योजना बना रही है।

एचएमसी का यह कदम उसे यूरोप में सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ई बाइक (e-bikes) कंपनी बनाने में मदद कर सकती है ।

भारत में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग के बड़े प्लांट हैं और चीन के अलावा दुनिया भर में निर्यात के लिए भारत को बेस के रूप में इस्तेमाल करने की कंपनी की महत्वाकांक्षी योजना है।

हीरो इंटरनेशनल की यूरोपियन बाइक और ई-बाइक (e-bikes) एजेंसी ने कहा है कि कंपनी साल 2025 तक 30 करोड़ यूरो का रेवेन्यू जेनरेट करना चाहती है ।

हीरो मोटर्स कंपनी ने कहा है कि HNF ब्रांड के तहत इंजीनियरिंग और डिजाइन एक्सपेटाइज का इस्तेमाल कर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है ।

Related posts

दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 720 प्रत्याशी मैदान में!

Mohammad Zahid
8 years ago

बंटी-बबली कांड: हरदोई पुलिस ने ख़ारिज किया रायगढ़ पुलिस का दावा!

Kamal Tiwari
8 years ago

बाराबंकी: बेटे संग पूर्व BJP विधायक पर सांसद को धमकाने का आरोप

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version