बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले लोग बारिश होने के लिए परेशान थे पर अब बारिश बंद होने के लिए परेशान हैं। हद से ज्यादा बारिश ने जन-जीवन काफी अस्त व्यस्त कर दिया है।
बारिश का कहर:
बारिश की वजह से जहाँ गोंडा में घाघरा का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, वहीँ आगरा में भारी वर्षा के कारण घर की छत ही ढह गयी है, जिसकी वजह से कुछ लोग काफी घायल हो गये हैं। जौनपुर में आकाशीय बिजली गिर गयी, तो वहीँ बिजनौर-हरिद्वार हाईवे ही बंद हो गया है। हाथरस में तो रेलवे ट्रैक की धंस गया।
लखनऊ में तो बारिश की वजह से एक पुराना मकान गिर गया।
राजधानी में ऐसे कई मकान है जो पुराने और जर्जर हो चुके है मगर उनको लेकर प्रशासन की नींद नहीं टूट रही. कोई भी इन जर्जर मकानों की खबर नहीं ले रहा. किसी भी वक़्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ताज़ा मामला लखनऊ के शाहदतगंज थाना क्षेत्र के कश्मीरी मोहल्ले का है जहाँ बरसात में एक जर्जर भवन गिर गया.
पुराना था मकान:
बारिश की वजह से 2 मंजिला मकान हुआ ज़मीदोज हो गया. यह मकान पहले से ही ज़र्जर हालत में था. मकान के गिरते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. जब यह जर्जर मकान गिरा तब मकान में रहने वाले सारे सदस्य पीछे के हिस्से में थे.
मौसम विभाग की चेतावनी:
पर बारिश का कहर यहाँ ख़त्म नहीं होता है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ।
यूपी के 11 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी किया गया है।
किन-किन जिलों में हाई अलर्ट?
फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर के लिए अलर्टजारी किया गया है ।
इलाहाबाद, संत रविदासनगर, आगरा के लिए अलर्ट दिया गया है।
मथुरा, बुलंदशहर और फर्रुखाबाद में हैवी रेन अलर्ट जारी किया गया है । सभी जिलाधिकारियों को जारी किया गया अलर्ट।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें