एक तरफ जहां यूपी में आतंवादियों के घुसने की खुफिया सूचना मिलने के बाद हाईअलर्ट कर दिया गया है लेकिन चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है। यहां छोटी लाइन पर मेटल डिटेक्टर ख़राब पड़ा है वहीं एक भी सुरक्षाकर्मी घंटों नजर नहीं आया। इतना ही नहीं यहां कई लावारिस बैग भी देखने को मिले जिसकी पूछ करने वाला कोई नहीं है। जब हमारे छायाकार ने रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं को इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया तो रेलवे अधिकारियों और जीआरपी में हड़कंप मच गया।
लखनऊ स्टेशन पर नहीं दिखा सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम :
- आतंकवादी हमले के मद्दे नजर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट के मद्दे नजर जगह-जगह पर चौकसी बढ़ाने के पुलिस को सक्रिय किया गया।
- लेकिन शाम होते-होते चारबाग स्टेशन की एक तस्वीर ने यूपी पुलिस की हाई अलर्ट को लेकर तत्परता और सक्रियता की पोल खोल दी।
- uttarpradesh.org के छायाकार सूरज कुमार ने हाई अलर्ट घोषित होने के बाद लखनऊ के मेन स्टेशन चारबाग की मुआयना की।
- लखनऊ स्टेशन के अंदर जैसे-जैसे सूरज ने कदम बढ़ाया, वैसे-वेसे अव्यवस्थाओं की पोल खुलती गई।
- चारबाग स्टेशन परिसर के अंदर पहुंचा तो वहां मौजूद जीआरपी सहायता बूथ खाली पड़ा हुआ है।
- सहायता बूथ सुधि लेने वाला कोई दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिया।
- इसके बाद जब छोटी लाइन पर पहुंचा तो वहां पाया कि मेटल डिटेक्टर मरणासन्न अवस्था में पड़ी हुई है।
- कोई कुछ भी लेकर जाए यहां मूर्त पड़ा मेटल डिटेक्टर हर किसी को जाने की पूरी छूट दे रहा है।
- कुल मिलाकर सदैव तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस की हाई अल्रट के मद्दे नजर संवेदनहीनता नजर आ रही है।
दो दर्जन से अधिक आतंकी यूपी पहुंचे :
- सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यूपी में दो दर्जन से अधिक आतंकवादी यूपी के विभिन्न जिलों में पहुंच चुके हैं।
- 17-18 साल की उम्र के इन आतंकवादियों को हिंदू धर्म के साधु संतों के वस्त्र पहनने का भी प्रशिक्षण दिया गया है।
- यह आतंकी भारत-नेपाल की सीमा से दाखिल हुए हैं और लोगों से घुल-मिल भी गए हैं।
- बताया जा रहा है कि इन आतंकवादियों के निशाने पर लखनऊ, मथुरा, अयोध्या, हाईकोर्ट बिल्डिंग, आगरा, इलाहाबाद, काशी, सचिवालय सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थान भी निशाने पर हैं।
- इन आतंकवादियों की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई जा रही है।
भगवा भेष में हमला कर सकते हैं आतंकी :
- सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यूपी में आतंकवादी भगवा भेष में हमला कर सकते हैं इसका उन्हें इनपुट मिला है।
- यूपी के कई जिलों में आतंकी संगठन के सदस्यों के छिपे होने की भी आशंका जतायी जा रही है।
- इसको देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है और जिलों के सभी पुलिस अधीक्षकों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
- होटल व सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग डीजीपी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश के होटल, रेस्टोरेन्ट, सराय, रेलवे स्टेशन के साथ ही सार्वजानिक स्थलों पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलायेगी।
- बताया जा रहा है कि होटल में ठहरने वाले लोगों का भी पुलिस ने विजटर रजिस्टर चेक करके शक होने पर उनसे पूछताछ भी की जाएगी।
- वहीं इस घटना के बाद प्रदेश में खुफिया व आर्मी इंटेलीजेंस सक्रिय हो गई है।
मुठभेड़ में मारा गया था संदिग्ध आतंकी :
- गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के एक दिन पहले मध्य प्रदेश में पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट हो गया।
- इस वारदात को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर व इटावा में आंतकियों को गिरफ्तारी की गई।
- वहीं राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आंतकी व एटीएस के बीच हुई मुठभेड़ के मद्देनजर आशंका जताई जा रही थी कि यह लोग कोई बड़ी साजिश के लिए विभिन्न जनपदों में फैले थे।
- सूत्रों की सटीक जानकारी के वारदात को अंजाम देने से पहले ही एटीएस ने कार्रवाई करके संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मुठभेड़ में मार गिराया था।
- इसके बाद कई ताबड़तोड़ छापेमारी में एटीएस और पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में भी लिया, कुछ के खिलाफ एटीएस और पुलिस ने कार्रवाई भी की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Charbagh station
#High alert in Uttar Pradesh
#More than two dozen terrorists arrive in UP
#No security arrangements
#Terrorist attack in UP
#Terrorists in saffron dress
#उत्तर प्रदेश में 'हाई अलर्ट'
#चारबाग स्टेशन
#दो दर्जन से अधिक आतंकी यूपी पहुंचे
#भगवा भेष में आतंकवादी
#यूपी में आतंकी हमला
#सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं