Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर: PM मोदी के आगमन पर नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

High alert on Nepal border on PM Modi's arrival at Sant Kabir Nagar

High alert on Nepal border on PM Modi's arrival at Sant Kabir Nagar

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर साहब की निवार्ण स्थली मगहर में गुरुवार यानी की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर जा रहे है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा की निगरानी रखते हुए गोरखपुर सभी जिलों और नेपाल से लगी अंतरार्ष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

अंतरार्ष्ट्रीय सीमा पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इस दौरान अंतरार्ष्ट्रीय सीमा से आतंकी घुसपैठ को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अंतरार्ष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ आने-जाने वालों की पड़ताल कर रही है. यहाँ तक कि अंतरार्ष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है.

नेपाल की अंतरार्ष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों के साथ-साथ नदियों और नालों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बाकी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी अंतरार्ष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सावधानी बरतने के निदेर्श दिए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया है.

पीएम मोदी के आगमन पर कबीरपंथियों में उत्साह

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ कबीरपंथियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. देश के कोने-कोने से कबीरपंथी मगहर आते नजर आ रहे हैं. स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि पीएम मोदी के आगमन से देश-दुनिया के मानचित्र पर मगहर की पहचान को नया आयाम मिलेगा.

बता दें कि आजादी के बाद ये पहली बार होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री मगहर आ रहा है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मगहर में आकर कबीर की समाधि और मजार के दर्शन कर चुके हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर के सभी जिलों के रेलवे स्टेशनों , बस स्टेशन, भीड़भाड़ वाले स्थानों और अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है साथ ही संदिग्ध लोगों को तुरंत पकड़ने की घोषणा भी हुई है.

ये भी पढ़ेंः

आगरा: मेयर और नगर आयुक्त के सामने पार्षद ने की बिजली कर्मचारी की पिटाई

मनोज है रियल जिंदगी का सुपर हीरो, लोगों की जान का है रखवाला

बुलंदशहर: खनन माफिया के हौसले बुलंद, सरेआम हो रहा अवैध खनन

मथुरा: हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला छात्रा का शव

Related posts

बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने प्राथमिक विद्यालय नकचिरवा का किया औचक निरीक्षण। शिक्षा गुडवत्ता में सुधार लाने के लिए बीएसए कर रही है स्कूलों निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान स्कूल में जमकर पाई गई धांधली। उपस्थित बच्चों से ज्यादा रजिस्टर में दर्ज पाई गई बच्चों की उपस्थिति। शिक्षक संदीप मिश्र समय से नहीं आते थे विद्यालय। लापरवाही के आरोप में प्रधानाध्यापक संदीप मिश्र को किया निलंबित।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सेना की ट्रेनिंग कर रहा दुष्कर्म का आरोपी जवान गिरफ्तार

Short News
6 years ago

हरदोई। व्यापारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version