उत्तर प्रदेश में आतंकवादी भगवा भेष में हमला कर सकते हैं। इसकी सनसनीखेज खुफिया सूचना मिलने के बाद प्रदेश में पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस और आतंकविरोधी एजेंसियां भी अलर्ट हैं जो तमाम सूचनाएं जुटाने में जुटी हैं।
- इस मामले में डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि भगवा भेष में आतंकियों द्वारा हमले की सूचना मिलने के बाद सूबे की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
- पुलिस के सभी स्थानों पर सघन चेकिंग के अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के भी आदेश दिए गए हैं।
दो दर्जन से अधिक आतंकी यूपी पहुंचे
- सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यूपी में दो दर्जन से अधिक आतंकवादी यूपी के विभिन्न जिलों में पहुंच चुके हैं।
- 17-18 साल की उम्र के इन आतंकवादियों को हिंदू धर्म के साधु संतों के वस्त्र पहनने का भी प्रशिक्षण दिया गया है।
- यह आतंकी भारत-नेपाल की सीमा से दाखिल हुए हैं और लोगों से घुल-मिल भी गए हैं।
- बताया जा रहा है कि इन आतंकवादियों के निशाने पर लखनऊ, मथुरा, अयोध्या, हाईकोर्ट बिल्डिंग, आगरा, इलाहाबाद, काशी, सचिवालय सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थान भी निशाने पर हैं।
- इन आतंकवादियों की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई जा रही है।
- हालांकि सूचना मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
भगवा भेष में हमला कर सकते हैं आतंकी
- सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यूपी में आतंकवादी भगवा भेष में हमला कर सकते हैं इसका उन्हें इनपुट मिला है।
- यूपी के कई जिलों में आतंकी संगठन के सदस्यों के छिपे होने की भी आशंका जतायी जा रही है।
- इसको देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है और जिलों के सभी पुलिस अधीक्षकों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
- होटल व सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग डीजीपी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश के होटल, रेस्टोरेन्ट, सराय, रेलवे स्टेशन के साथ ही सार्वजानिक स्थलों पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलायेगी।
- बताया जा रहा है कि होटल में ठहरने वाले लोगों का भी पुलिस ने विजटर रजिस्टर चेक करके शक होने पर उनसे पूछताछ भी की जाएगी।
- वहीं इस घटना के बाद प्रदेश में खुफिया व आर्मी इंटेलीजेंस सक्रिय हो गई है।
मुठभेड़ में मारा गया था संदिग्ध आतंकी
- गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के एक दिन पहले मध्य प्रदेश में पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट हो गया।
- इस वारदात को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर व इटावा में आंतकियों को गिरफ्तारी की गई।
- वहीं राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आंतकी व एटीएस के बीच हुई मुठभेड़ के मद्देनजर आशंका जताई जा रही थी कि यह लोग कोई बड़ी साजिश के लिए विभिन्न जनपदों में फैले थे।
- सूत्रों की सटीक जानकारी के वारदात को अंजाम देने से पहले ही एटीएस ने कार्रवाई करके संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मुठभेड़ में मार गिराया था।
- इसके बाद कई ताबड़तोड़ छापेमारी में एटीएस और पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में भी लिया, कुछ के खिलाफ एटीएस और पुलिस ने कार्रवाई भी की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#atanki sajish
#ATS
#bhagva bhesh me atanki hamla
#bhagva bhesh me atankwadi
#bus station
#DGP
#Encounter
#High Alert
#hotel
#raid
#Railway Station
#restaurant
#saffah
#saffron
#saffulla
#Sukhkhan Singh
#tavern
#Terror Attack
#Terrorist
#ur
#आतंकी
#आतंकी हमला
#एटीएस
#चेकिंग
#डीजीपी सुलखान सिंह
#बस स्टेशन
#भगवा
#भेष
#मुठभेड़
#यूपी
#रेलवे स्टेशन
#रेस्टोरेन्ट
#सराय
#सैफुल्ला
#हाई अलर्ट
#होटल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.