बुलंदशहर में हाईवे पर हुई रोड होल्डअप और गैंगरेप की घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया हुआ है। इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने के बाद आज इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्यों ना इस मामले में सीबीआई जांच करायी जाए।
- कोर्ट ने इस मामले में प्रगति जानने के लिए एसएसपी बुलंदशहर से रिपोर्ट मांगी है।
- इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से बुलंदशहर गैंगरेप मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
- वही, कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अगस्त की अगली तारीख दी है।
- बताया जा रहा है कि कोर्ट इस मामले में सरकार की अब तक की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है।
- कोर्ट ने मीडिया में आ रही खबरों के बाद इस पर संज्ञान लिया है।
- पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
कोर्ट ने स्वतः लिया संज्ञानः
- बुलंदशहर गैंगरेप कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर इसकी सुनवाई सोमवार को करने का निर्णय लिया है।
- बताया जाता है कि इस मामले में अब तक सरकार की कार्रवाई से कोर्ट असंतुष्ट है।
- मुख्य न्यायाधीश दिलीप बी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी।
- मीडिया में आ रही खबरों के आधार पर कोर्ट ने इस घटना पर संज्ञान लिया है।
- कोर्ट ने इस मामले को अति गंभीर माना है।
- इस मामले को एक जनहित मुकदमे के तौर पर दर्ज किया गया है।