उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख दी है।
सपा मंत्री के खिलाफ जारी हुआ वारंट:
- समाजवादी सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।
- यह फैसला एसीजेएम ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने सुनाया।
- ज्ञात हो कि, सपा नेता रविदास मेहरोत्रा एक क्रिमिनल केस में पिछले कई सालों से गैरहाजिर चल रहे थे।
- इसके साथ ही कोर्ट ने एक बार फिर मंत्री के खिलाफ गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया है।
यह है पूरा मामला:
- सपा मंत्री रविदास मेहरोत्रा थाना महानगर में स्थित अकबर नगर में अवैध निर्माण के मामले में आरोपी हैं।
- 9 अगस्त, 2002 को अकबर नगर इलाके में अवैध निर्माण हटाने के लिए विभाग ने नोटिस जारी किया था।
- जिसके विरोध में रविदास मेहरोत्रा और अन्य मुल्जिम कुकरैल बंधे के पास एकत्रित हुए थे।
- अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा नेता की अगुवाई में रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था।
- इतना ही नहीं सपा नेता ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।
- सपा नेता के विरोध प्रदर्शन को लेकर आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ना था।
- साथ ही साथ शहर की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी।
- ज्ञात हो कि, इस मामले में पूर्व विधायक डीपी बोरा भी आरोपियों में शामिल थे।
ये भी पढ़ें: नवाबों के शहर में निशाने पर लड़कियां, अब छात्रा गायब!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#High Court
#high court declared ravidas mehrotra proclaimed offender
#high court declared ravidas mehrotra proclaimed offender in criminal case
#Ravidas Mehrotra
#samajwadi government
#इलाहाबाद हाई कोर्ट लखनऊ पीठ
#उत्तर प्रदेश
#परिवार कल्याण
#भगोड़ा घोषित
#मंत्री रविदास मेहरोत्रा
#मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा
#सपा सरकार मंत्री रविदास मेहरोत्रा
#समाजवादी सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार