लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले जालसाजों के गिरोह के दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। (High Profile Fraudsters)
- गिरफ्तार किये गए जालसाज बेरोजगार और भोले भाले लोगो को अपनी बातों में फंसाकर और अपनी ऊंची राजनैतिक पंहुच बताकर लोगों को एक फर्जी राजनैतिक पार्टी सदस्यता दिलाकर मंथली पैकेज के रूप में तनख्वाह देता था।
- उसके बाद लोगों को अपनी बातों में फसांकर उनके परिचतों को सरकारी नौकरी दिलाने की गारंटी देकर उनसे अच्छी खासी रकम ऐंठते थे।
- वहीं एक महिला ने पकड़े गये जालसाजों पर दुराचार करने का भी आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला? (High Profile Fraudsters)
- सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग फर्जी रूप से बनायी गयी राजनैतिक पार्टी के नाम उच्च सरकारी पदों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है।
- जिस पर कार्यवाही करते हुये आरोप में बड़ी जुगौली क्रासिंग से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
- जिनकी पहचान कृष्णानंद पांडेय पुत्र दीनानाथ पांडेय निवासी बड़ी जुगौली गोमती नगर और प्रदीप कुमार गौतम निवासी गौताना हैदरगढ़ बाराबंकी हालपता बड़ी जुगौली गोमतीनगर के रूप में हुयी।
- जबकी इस मामले में गिरफ्तार कृष्णानन्द पाण्डेय के भाई संपूर्णनाद पाण्डेय व उसका चालक सोनू सिंह फरार बताये जा रहे है।
सरकारी में विभागों में पहुंच का करते थे दावा
- पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों अब तक जौनपुर जिले के रहने वाले बेरोजगारों से सीआरपीएफ, एफसीआई, जलनिगम, फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, रेलवे, सेंट्रल रिजर्व पुलिस, दिल्ली सचिवालय समेत कई विभागों में अपनी ऊँची पहुंच बताकर बेरोजगार और भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर 05 से 15 लाख रुपये ऐंठ लेते थे और उन पीड़ित लोगों को नौकरी का फर्जी जाइनिंग लेटर देकर कुछ लोगों को 03 से 09 महीने की फर्जी ट्रेनिंग पर भी भेज देते थे।
समाचार पत्र और राजनैतिक पार्टी के नाम पर करते थे जालसाजी
- पकड़े गये जालसाज बेहद शातिर किस्म के है।
- जो पहले क्राइम कर्स राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र और मासिक पत्रिका और इंडियन युवा क्रान्ति दल नाम की फर्जी राजनीतिक पार्टी बनाकर लोगों को पहले उसकी सदस्यता दिलवाते थे।
- जिसके बाद एक पैकेज बनाकर उन लोगों को मन्थली इनकम देने के बहाने रखा जाता था।
- जिसके बाद भोले भाले और बेरोजगार लोगों को अपनी बातों में फंसाकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करते थे।
- इस गिरोह का मास्टरमाइंड संपूर्णानंद पांडेय है जोकि फरार है।
- गिरफ्तार किया गया जालसाज कृष्णानन्द पांडेय एस पूर्णानन्द पांडेय का सगा भाई है।
- जो कि क्राइम कर्स राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के प्रकाशक के रूप में कार्य कर रहा था।
महिला ने लगाया दुराचार का आरोप
- जालसाजों की गिरफ़्तारी की खबर सुनकर जौनपुर निवासी एक महिला ने अभियुक्तों पर नौकरी दिलाने के बहाने उसके 06 लाख रुपये ठगने के आलावा धोखे से रेप करने का आरोप लगाया है।
- वहीं जौनपुर की एक परिवार ने उसके बेटी की शादी टूटने का आरोप लगाया है। (High Profile Fraudsters)
- उसका कहना है शादी के लिये जोड़ी गयी रकम इन जालसाजों ने धोखे से गबन कर लिया।