सूबे की राजधानी लखनऊ में 3 लोगों को सीआरपीएफ कमान्डेंट के घर से 27 लाख रुपये की चोरी के मामले गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपियों में 2 लड़कियां हैं, जिन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।
क्या है पूरा मामला:
- सूबे की राजधानी लखनऊ में सीआरपीएफ कमान्डेंट के घर से करीब 27 लाख की चोरी का मामला सामने आया है।
- कमान्डेंट रमेश कुमार झारखण्ड में पोस्टेड हैं, बीती 20 जून को रमेश ने अपने एक परिचित को झारखण्ड से लखनऊ अपने आवास पर कुछ काम से भेजा था।
- गोमतीनगर के वास्तुखंड स्थित इलाके में जब रमेश कुमार का परिचित उनके घर पहुंचा तो अन्दर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
- जिसके बाद रमेश के ससुर ने घर में चोरी पुष्टि की और पुलिस में सूचना दी।
- पुलिस ने पूछताछ के दौरान सेकंड फ्लोर पर रहने वाली दो लड़कियों पर शक हुआ, सख्ती से पता करने पर दोनों लड़कियों ने चोरी की बात कबूल कर ली।
- गौरतलब है कि, रमेश का मकान 3 मंजिला है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर और सेकंड फ्लोर किराये पर उठा है, जबकि थर्ड फ्लोर रमेश ने अपने लिए रखा है।
- हाल ही एक जमीन को बेचकर करीब को बेचकर करीब 27 लाख कैश मिला था।
हाई प्रोफाइल चोर लड़कियां:
- गोमतीनगर के वास्तु खण्ड में जिन लड़कियों ने चोरी की है, वो काफी हाई प्रोफाइल हैं।
- पहली लड़की मीनाक्षी पन्त, लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा हैं।
- मीनाक्षी छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और मीनाक्षी के पिता एचसीसीएल में अकाउंटेंट हैं।
- वहीँ दूसरी लड़की अंशिका ठाकुर सेठ विशंबरनाथ कॉलेज की बीबीए की छात्रा हैं। उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है और भाई हरदोई में जिले में ग्राम प्रधान है।
- वहीँ एक अन्य आरोपी छात्र श्रीधर, बाबू बनारसीदास कॉलेज में बीडीएस थर्ड इयर का छात्र है और उसके पिता केकेसी से रिटायर्ड लेक्चरर हैं।
- एक अन्य आरोपी शांतनु फरार है जो एमबीए का छात्र है और मुंशी पुलिया इलाके में रहता है।
पहले भी कर चुकी हैं चोरी:
- पकड़े गए तीनों आरोपियों में श्रीधर ने पुलिस को बताया कि, अंशिका और मीनाक्षी पहले भी कई बार चोरी कर चुकी हैं।
- मीनाक्षी और श्रीधर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड भी हैं।
- चोरी किये गए पैसों किसी ने महँगी गाड़ी खरीदी तो किसी ने मोबाइल, यहाँ तक कि, मीनाक्षी तो मुंबई जा कर फोटोशूट भी करवा चुकी हैं।
- पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 लाख नगद, दो बाइक, दो स्कूटी समेत चोरी का सामान भी बरामद किया है।