राजधानी लखनऊ में आज अलविदा की नमाज के तहत पुलिस प्रशासन अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही राजधानी के कई रास्तों को डाइवर्ट किया गया है।
12 बजे शिया समुदाय और 1 बजे सुन्नी समुदाय की नमाज:
- राजधानी लखनऊ में आज 12 बजे शिया समुदाय और 1 बजे सुन्नी समुदाय की अलविदा की नमाज होगी।
- शिया समुदाय आसिफी इमामबाड़ा और सुन्नी समुदाय टीले वाली मस्जिद में नमाज अदा करेंगे।
- अलविदा की नमाज के दौरान लोकल पुलिस, पीएसी और आरपीएफ जवान तैनात किये जायेंगे।
- नमाज के दौरान होने वाली भीड़ पर 4 ड्रोन, 20 सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो वैन लगायी जाएगी।
- व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 20 सेक्टर कलेक्टर और करीब 2000 जवान तैनात किये जायेंगे।
यहाँ रहेगा डायवर्जन:
-
सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला कोई भी यातायात पक्के पुल की ओर।
-
पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य यातायात पक्का पुल की ओर।
-
कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर तक।
-
घण्टाघर तिराहे की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ।
-
चौक तिराहे की तरफ से सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहे की ओर।
-
मेडिकल क्रास चौराहे से सामान्य यातायात खुन-खुन जी गल्र्स कालेज होकर नींबू पार्क तिराहे की ओर।
शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्का पुल की ओर।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें