उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई मौको पर दावा करते आये है कि उनकी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो का जवाब किसी पार्टी के पास नहीं है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को संवारने के लिए जितना काम किया है उतना किसी पार्टी की सरकार ने नहीं किया है। सीएम अखिलेश की ऐसा ही एक ड्रीम प्रोजेक्ट है डायल 100 । उत्तर प्रदेश में प्रति दिन कई अपराधिक घटनाएं होती रहती है। इस मुद्दे पर विपक्षी दल के नेता प्रदेश सरकार पर हमेशा हमला करते रहते है। अब तो विधानसभा चुनाव भी पास है तो सीएम अखिलेश यादव किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देना चाहते है।
पूरे देश के लिए उदाहरण होगा डायल 100 :
- सीएम अखिलेश यादव ने आज बताया कि अब यूपी पुलिस को हाईटेक बनाया जा रहा है।
- डायल 100 से पुलिस की ताकत बढ़ेगी और यूपी से अपराध का सफाया हो जाएगा।
- समाजवादी सरकार की इस योजना से लोगो का पुलिस में विश्वास बढ़ेगा।
- हम यूपी में पुलिस की मित्र वाली छवि को बना कर रहेंगे।
- उत्तर प्रदेश पुलिस का डायल 100 पूरे देश की पुलिस के लिए एक उदाहरण होगा।
- आपको बता दें कि डायल 100 का बजट 2325.33 करोड़ रूपये रखा गया है।
- डायल 100 के कॉल सेंटर में आये हर कॉल को रिकॉर्ड किया जाएगा।
- शिकायत को पूरी तरह सुलझा लेने के बाद ही केस को बंद किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 3200 चार पहिया वाहन और 1600 दोपहिया लगाए गए है।
- इस्तेमाल होने वाले सभी वाहनों में जीपीएस इनस्टॉल होगा जिससे लोकेशन ढूँढने में मदद हो।
- साथ ही शहरी क्षेत्र में पुलिस 10 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रो में 20 मिनट में पहुँच सकेगी।
[ultimate_gallery id=”28901″]