उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गले की फांस बन चुकी कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई-टेक(High tech UPPolice) करने की योजना बनायी है। जिसके तहत सीएम योगी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘यूपी 100’ सर्विस में अहम सुधार के निर्देश दिए हैं।
वीडियो सबूत का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस जवाबदेह होगी(High tech UPPolice):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए यूपी-100 सेवा में कुछ बदलावों के निर्देश दिए हैं।
- यूपी 100 में कॉल करने वाले लोग रिकॉर्ड किये गए वीडियो को कॉल करने पर मिलने नंबर के साथ टैग कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं इस रिकॉर्डिंग को यूपी 100 पोर्टल पर भी अपलोड कर सकते हैं।
- साथ ही कॉल करने वाले नंबर पर एक OTP(one time password) आएगा।
- जो इस बात की पुष्टि करेगा कि, वीडियो विक्टिम द्वारा ही अपलोड किया गया है।
- सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी चाहते हैं कि, कोई भी क्राइम दब न पाए।
बुनियादी सुधार का कदम(High tech UPPolice):
- वेब पोर्टल में सुधार को एडिशनल DGP अनिल अग्रवाल ने बुनियादी सुधार का कदम बताया है।
- उन्होंने कहा कि, नया वेब पोर्टल पुलिस को जवाबदेह बनाने के लिए बुनियादी सुधार का कदम है।
- उन्होंने आगे जोड़ा कि, थानों को अब ये अपलोड करना होगा कि, हर यूपी 100 की कॉल पर क्या कार्रवाई की गयी?
लांच होगा पेट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम(High tech UPPolice):
- यूपी 100 में सुधार के तहत जल्द ही पेट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू किया जायेगा।
- साथ ही कॉल पर त्वरित कार्रवाई के लिए 3200 SUV और 1600 बाइक उतारने की मंजूरी भी दी गयी है।
ये भी पढ़ें: चमड़ा टेनरियों के लिए 700 एकड़ जमीन अधिग्रहित करेगा UPSIDC!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें