सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS) की गोमतीनगर शाखा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल के मुख्य गेट के पास एक हाईटेंशन तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। स्कूल जा रहे बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। नौनिहालों को स्कूल छोड़ने आए अभिभावक भी अपने-अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित जगह की तलाश करने लगे।
तार गिरते ही निकलने लगीं चिंगारी
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइटेंशन तार जमीन पर गिरते ही तेज चिंगारी निकलते देख सभी बच्चे और उनके अभिभावक भयभीत हो गए।
- अभिभावकों ने बताया की थोड़ी देर पहले यह तार टूटता तो कई बच्चे इसकी चपेट में आ जाते।
- फिलहाल किसी के हताहत की होने की कोई सूचना नहीं है।
- अभिभावकों ने बताया कि तार काफी जर्जर अवस्था में है और सबसे बड़ी लापरवाही या है कि वह स्कूल के मुख्य द्वार से होकर गुजर रहा है।
- स्कूल प्रबंधक की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है।
- स्कूल के पास इन परिस्थितियों से निपटने का कोई भी उपाय नहीं है।
- स्कूल प्रबंधन को इस जर्जर तार को हटाए जाने की पहल करनी चाहिए थी।
- अभिभावकों ने जिम्मेदार विभाग का ध्यान इस घटना की ओर आकर्षित करने हुए इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें