उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जालौन कोतवाली के अल्हाईपुरा गांव में हाईटेंशन तार टूटने से सात गायों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से गांव के लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है। गांव वाले अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=W7m10siDAcA
गायों का पोस्टमॉर्टम कराकर किया अंतिम संस्कार
- जालौन में सात गायों की मौत से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है।
- गांव वालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
- इसके बाद पुलिस ने सातों गायों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
- गायों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया।ये भी पढ़ें: पुलिस ने लाश को सड़क किनारे जलवाया, वीडियो वॉयरल!
क्या बिजली विभाग मुआवजा देगा?
- योगी सरकार में ऊर्जा मंत्रालय विभाग श्रीकांत शर्मा के पास है।
- बीते दिनों श्रीकांत शर्मा ने बयान दिया था कि बिजली के तार टूटने से यदि फसल या फिर अन्य तरह का कोई जान-माल का नुकसान होता है तो सरकार एक हफ्ते के भीतर मुआवजा देगी।
- अब गांव वाले गायों की मौत के जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
- गर्मी के मौसम में हाईटेंशन तार टूटने के खतरे बढ़ जाते हैं।
- यूपी में आए दिन अलग-अलग जिलों में हादसे हो रहे हैं।
- बुंदेलखंड में कई किसानों की फसल इस वजह से बर्बाद हो चुकी है।
- इसके बावजूद बिजली विभाग सिर्फ आश्वासन देकर शांत हो जाता है।
ये भी पढ़ें: जिस बीजेपी ने बिजली और कब्रिस्तान बाँटें, उनसे क्या उम्मीद करें- अखिलेशये भी पढ़ें: मौत के बाद भी मां की छाती से लिपटकर दूध पीता रहा बच्चा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें