उत्तर प्रदेश के महाराजगंज स्थित सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा एक संदिग्ध आतंकी नसीर अहमद को गिरफ्तार किया गया था. आंतकी नसीर अहमद ने पूछताछ के दौरान अपने दूसरे साथी का नाम कबूल किया है.
नसीर के दूसरे साथी का नाम मोहम्मद शफी-
- जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमले और घुसपैठ की नाकाम कोशिशों के बाद पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में घुसने का नया रास्ता तलाश किया है.
- जिसके तहत पाकिस्तानी आतंकी अब नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश में लागे हुए हैं.
- ताज़ा मामला यूपी के महाराजगंज से सोनौली बार्डर का है.
- जहाँ एसएसबी द्वारा सोनौली बार्डर पर एक संदिग्ध आतंकी नासिर को गिरफ्तार किया गया है.
- पूछताछ के दौरान नासिर ने अपने दूसरे साथी का नाम मोहम्मद शफी बताया है.
- संदिग्ध आतंकी नासिर को हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य बताया जा रहा है.
- जिसने पाकिस्तान में रह कर 3 महीने तक आतंकी ट्रेनिंग ले रखी है.
- नासिर AK-47 से लेकर राकेट लांचर तक चलाना जानता है.
- पूछताछ के दौरान नासिर ने बताया की वो फैसलाबाद से शारजाह-काठमांडू फ्लाइट से नेपाल आया था.
- बताया जा रहा है की नासिर कश्मीर में हिजबुल कमांडर का गनर भी रहा है.
- नासिर की गिरफ्तारी के बाद ख़ुफ़िया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
- बता दें की नेपाल में और आतंकियों के होने की सूचना है.
- जिसे देखते हुए भारत नेपाल बार्डर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ATS lucknow
#hijbul mujahideen terrorist nasir
#hizbul mujahideen
#MAHARAJGANJ
#security of indo nepal border extended
#sonauli border
#SSB
#Suspected terrorist Nasir
#terrorists arrested in sonauli
#इंडो नेपाल बॉर्डर
#घुसपैंठ
#नेपाल से आतंकी घुसपैठ
#पाकिस्तानी आतंकी
#भारत नेपाल बार्डर की सुरक्षा को बढ़ी
#महाराजगंज
#संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी नासिर
#सोनौली बार्डर
#हिजबुल मुजाहिदीन
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....