बिहार के आरा जिले में एक सप्ताह पहले सम्पन्न हुई आठंवी की बोर्ड परीक्षाओं की कापी चैक करने के दौरान अध्यापकों को ऐसे ऐसे जवाब कापी में लिखे हुए मिल रहें है जिसे पढ़कर वो भी अपने आपको हंसने से नहीं रोक पा रहे।
परीक्षाओं में सम्मलित होने वाले छात्रों से जब पूछा गया कि दीवानी मामले क्या होते है तो उन्होंने इस सवाल के जवाब देते हुए जो लिखा उसे पढ़कर किसी भी पढ़े लिखे इन्सान का सर घूम सकता है। एक छात्र ने दीवानी मामले का कुछ इस तरह से परिभाषित किया कि जब एक लड़की एक लड़के को चाहने लगती है। लड़की की चाहत को देखकर अगर लड़का भी उसे उतना ही चाहने लगे कि उसकी याद में अपने सारे कामों को भूल जाये तो ऐसे मामले दीवानी मामले कहलाते हैं।
एक अन्य छात्र ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि जब कोई लड़का अपने सारे काम भूलकर किसी के प्यार में पड़ जाता है तो ऐसे मामले ही दीवानी मामले कहलाये जाते हैं। इस छात्र ने आगे लिखा है कि दीवानी मामलो में किसी को नही पड़ना चाहिए क्योकि इन मामलो में पड़ने की वजह से समय की बर्बादी होती है। यह एक कानूनन अपराध है।
इन कापियों को जाचनें वाले अध्यापकों को कापियों के अन्दर 100 और 500 के नोट भी रखे मिल रहे हैं। कुछ छात्रों ने तो अपनी दुखभरी कहानियां भी लिखते हुए पास ना होने पर आत्महत्या करने जैसी बात भी लिखी है। इसके अलावा जांच को आई इन कापियों में हनुमान चालिसा और गायत्री मंत्र जैसे धार्मिक मंत्र भी लिखे हुए मिल रहे हैं।