उत्तर प्रदेश के बसपा के राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप के बेटे सागर कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है, गौरतलब है कि, बुधवार 6 अप्रैल को राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप की बहू हिमानी कश्यप संदिग्ध परिस्थितयों में मृत पाई गयी थी। जिसके बाद हिमानी के परिवार द्वारा सांसद के परिवार के 6 लोगों के खिलाफ ‘दहेज़ हत्या’ की रिपोर्ट दर्ज़ करायी थी।

सांसद गिरफ़्तारी के बाद हॉस्पिटल में भर्ती:

राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप की बहू हिमानी कश्यप की हत्या के मामले में हिमानी के परिवार द्वारा कविनगर पुलिस में 6 लोगों खिलाफ दहेज़ हत्या के तहत मुक़दमा दर्ज़ कराया था, जिसके बाद पुलिस ने बड़े बेटे सागर कश्यप समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। राज्यसभा सांसद और उनकी पत्नी को गिरफ़्तारी के बाद सीने में अचानक दर्द उठा जिसके कारण उन्हें यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एसपी शहर के मुताबिक, सांसद और उनकी पत्नी दोनों निगरानी में हैं, ठीक होते ही दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिमानी कश्यप मामले में बड़ी खबर:

बसपा राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप और उनकी पत्नी को कविनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि, हिमानी के परिवार वालों ने 6 लोगों के खिलाफ ‘दहेज़ हत्या’ का मामला दर्ज कराया था, जिसके तहत सांसद और उनकी पत्नी की गिरफ़्तारी होनी थी, पर गिरफ़्तारी से पहले ही सीने में दर्द के बाद उन्हें यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहाँ से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि, पुलिस द्वारा सांसद के बड़े बेटे और हिमानी के पति सागर कश्यप समेत 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

बसपा के राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप को सीजेएम कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके अलावा पत्नी और बेटे को भी भेजा जेल।

हो सकते हैं बर्खास्त:

सूत्रों के मुताबिक, अपनी बहू की हत्या के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गए बसपा के राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप को पार्टी से बर्खास्त किया जा सकता है। पार्टी में उनके भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय बसपा प्रमुख मायावती का होगा। अभी किसी भी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें