उत्तर प्रदेश के हाथरस में छत्रपति शिवाजी महाराज द्धारा हिन्दूपद पादशाही की स्थापना के उपलक्ष एवं हिन्दू दिवस के अवसर पर आज एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें :रिवर फ्रंट स्कैम: पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सौंपा जवाब!
1 हजार वाहनों के साथ निकली विशाल वाहन रैली-
- यूपी के हाथरस में छत्रपति शिवाजी महाराज द्धारा हिन्दूपद पादशाही की स्थापना की गई थी.
- साथ ही देश भर में आज का दिन हिन्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- ऐसे में इस ख़ास अवसर पर आज हाथरस में एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया.
- बता दें की ये विशाल वाहन रैली हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य के नेतृत्व में निकाली गई.
ये भी पढ़ें :आडवाणी, जोशी और उमा भारती को कोर्ट से मिली ‘बड़ी राहत
- जिसमे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने 1 हजार वाहनों के साथ ये विशाल वाहन रैली निकाली.
- ये विशाल वाहन रैली हाथरस के अलीगढ रोड स्थित मण्डी समिति से निकाली गई.
- जोकि शहर के प्रमुख बाजारों में भ्रमण करती हुई वापिस मण्डी समिति आकर समाप्त हुई.
- बता दें कि भ्रमण के दौरान आम जनता ने जगह जगह फूल बरसाकर इस रैली का स्वागत भी किया.
- इस कार्यक्रम में जिले के दोनों विधायकों और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर शिरकत की है.
ये भी पढ़ें :टेली लॉ कांसेप्ट डिजिटल इंडिया का सपना साकार करेगा-रविशंकर प्रसाद