शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने आरएसएस चीफ के उस बयान पर असहमति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि हर भारतीय हिंदू है. उन्होंने कहा कि जो हिंदू शास्त्रों को माने वही हिंदू हो सकता है. स्कूलों में हिंदू धर्म ग्रंथों को पढ़ाए जाने पर कहा कि वह भाजपा सरकार के इस कार्य का स्वागत करते हैं, लेकिन वह करें तो सही. वे मंगलवार को वृन्दावन में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. उन्होंने वृंदावन के ही रहने वाले विख्यात भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को धर्म रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था.