उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ग्राम तड़िया में लगभग 50 फुट गहरे कुएं में कल रात गिरी गाय को हिंदू युवा वाहिनी सिद्धौर द्वारा सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है।
बाराबंकी जिले में कल रात एक गाय 50 फुट गहरे कुएं में गिर गयी थी. जिसे बचाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आगे आये.
बहुत साहसी रुप से नगर अध्यक्ष पंकज मौर्य और बालक राम राजपूत ने 50 फुट गहरे कुएं में जाकर रस्सी द्वारा गाय को बांधा और नगर प्रभारी धर्मराज सिंह ने योजना बनाकर पूरी तरीके से गाय को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं अब गाय खतरे से बाहर है.
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोनू ने जितना उनसे हो सका रस्सी और जरूरत का सामान मुहैय्या करवाया ।
फायर ब्रिगेड टीम ने भी हाथ खड़े कर दिए:
बता दें कि गाय को बचाने के लिए कोतवाल प्रभारी रामसनेहीघाट हैदरगढ़ फायर ब्रिगेड टीम ने भी हाथ खड़े कर दिए। वहीं टोल प्लाजा ने मदद से इनकार किया। लेकिन हिंदू युवा वाहिनी सिद्धौर ने 16 किलोमीटर दूर जा कर गाँव के कुएं में अंदर जा एक गाय को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं गांव वाले तमाशबीन बने रहे।