हिन्दुस्तान जाति और मज़हब में नहीं बँटा है : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आतंकवाद के खिलाफ आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में बयान |
- यह देश अशफाक उल्लाह खान, अब्दुल हमीद,अब्दुल कलाम का है |
- यहां के लोग अशफाक उल्लाह, चंद्र शेखर आज़ाद को अपना आदर्श मानते हैं |
- मुझे खुशी है आज जो लोग पाकिस्तान का समर्थन करते हैं देश के टुकड़े करने की बात करते हैं उनके विरोध में आज लखनऊ कें मुसलमान काफ़ी आक्रोशित हैं |
- इमरान खान को देखना चाहिए हिन्दुस्तान का मुसलमान क्या चाहता है |
- ये देश सबका है आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता है |
- जिस तरह आतंकवादियो ने जवानों पर कातिलाना हमला क़िया है उससे देश में आक्रोश है |
- पिछली बार भी मैं यहां आया था उस वक़्त भी सूफी सुन्नी और शिया मौलानाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जिहाद छेड़ने का नारा दीया था |
- आज मुझे खुशी है फिर सब एकत्रित हुए हैं शहीदो को श्रधांजलि देने के लिए |
- और पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए की हिन्दुस्तान एक है |
- हिन्दुस्तान जाति और मज़हब में नही बँटा है, जब दुश्मन की ना पाक आँखे देश पर उठेंगी तब बच्चा बच्चा खड़ा हो जाएगा |
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]