जौनपुर सरायख्वाजा का ऐतिहासिक भादोछठ का मुख्य मेला रविवार को होगा। जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हैं। अंतर्जनपदीय कृषि यंत्रों की दुकानें सजने लगी हैं।
- ऐतिहासिक भादो छठ मेला सरायख्वाजा क्षेत्र के इर्द-गिर्द कोरीडिहा भकुरा मोङ बाजार सिद्दीकपुर बाजार आईटीआई देवकली जासोपुर जैसे बाजारों के लेकर आठ किलोमीटर जौनपुर शाहगंज मार्ग पर लगता है।
- यह चर्म रोगों के निदान के साथ-साथ कृषि यंत्रों के लिए यह मेला जाना जाता है।
- मेला स्थल पर शुक्रवार को कृषि यंत्रों की खेप दूसरे जिलों से भी आनी शुरू हो गई।
- कृषि यंत्रों के साथ-साथ श्रृंगार ,खेल खिलौने, सर्कस की दुकानें सजने लगी हैं।
- जिले के जो भी लोग रोजी के लिए दिल्ली मुंबई कोलकाता जैसे शहरों में रहते हैं ।
- वह वहां से लोग मेले में शामिल होने के लिए आते हैं ।
- मेले में किसान कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी करते हैं ।
- मेला जौनपुर शाहगंज के मुख्य मार्ग के आलावा ईद गिर्द मैदानों में लगता है।
- गाड़ियों की छोटी बड़ी कंपनियां भी अपने स्टाल को लगाने लगे हैं।
- मुख्य मेला रविवार को आयोजित होगा ।
- तीन बजे भोर से चर्म रोगो से पीडित श्रद्धालु सूरजकुंड पोखर में आस्था की डुबकी लगाकर सुर्य को अर्ध्य देते हैं।
- मान्यता के अनुसार पुराने कपडे को वही छोङ देते हैं।
- सुरक्षा की दृष्टि से मेले में भारी संख्या में पीएसी पुलिस तैनात की जाती है।
जौनपुर से संवाददाता तन्मय बरनवाल की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जौनपुर न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]