उत्तर प्रदेश में सरकार जब से बदली है तबादला और पोस्टिंग का क्रम लगातार जारी है. बुधवार को भी बड़े पैमाने पर फ़ेरबदल किया गया. अचानक हुए इस फेरबदल में 683 न्यायधीशों का तबादला कर दिया गया है. इन तबादलों को अबतक का ऐतिहासिक तबादला कहा जा रहा है. न्यायपालिका में ये तबादले सीजेएम, एडीजे और स्पेशल जजों के तबादले किये गए है. इससे पहले पीसीएस और आईएएस अधिकारियों का भी बड़ी संख्या में तबादला किया गया था. लगातार हो रहे इन तबादलों को देखकर लगता है की बारिश के साथ साथ तबादलों का भी मौसम चल रहा है.
683 जजों का हुआ ट्रांसफर:
सूबे में अधीनस्थ न्यायालयों के 683 जजों का तबादला हुआ है इनमे सीजेएम, स्पेशल जज, एडीजे शामिल है. जजों के तबादला की पूरी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कल हुआ था आईएएस -पीसीएस अधिकारीयों का तबादला:
कल ही प्रदेश के आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के आठ आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये थे. इन तबादलों में परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला को दोबारा नोएडा के विशेष कार्याधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई गई. दिलचस्प बात ये है कि आराधना शुक्ला से कुछ दिन पहले ही ये कार्यभार वापस लिया गया था.
इसके अलावा राजेश प्रकाश को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अपर आयुक्त और ए दिनेश कुमार को लघु सिंचाई और सूचना प्रद्यौगिकी का विशेष सचिव बनाया गया है. इसके अलावा भी अन्य कई अधिकारियों के कार्यभार में परिवर्तन किया गया है.
अन्य खबरे:
बिजनौर:अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, हादसे में 3 की मौत,12 घायल
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मालती देवी स्कूल के स्वागत व सम्मान समारोह में शामिल
फर्रुखाबाद: लूटेरे दुल्हे ने झूठ बोल कर की 4 शादियाँ, शिकायत दर्ज
एसडीएम ने शिक्षा विभाग के गोदाम में की छापेमारी, हजारों किताबें मिलीं डंप में
कानपुर: बारिश की वजह से मकान गिरा, 1 की मौत और 7 गंभीर
बुलंदशहर: 30 महीने से वेतन न मिलने के कारण भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक प्रेरक