Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Hit and Run case: पीड़ित नही चाहते सलमान को मिले सजा

hit & run case victim Do not want Salman's conviction

hit & run case victim Do not want Salman's conviction

बॉलीवुड के दबंग खान को आज काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर न्यायालय में सजा सुनाई जानी है. जहाँ एक ओर 2 हिरण का शिकार करने पर उन्हें सजा मिलनी है, वही उनके एक अन्य केस के पीड़ित नही चाहते कि सलमान को सजा मिले. 2002 के हिट एंड रन केस का पीड़ित और उसका परिवार नही चाहता की सलमान जेल जाएँ. 

हिट एंड रन केस में टूट गये थे पीड़ित के पैर:

सलमान खान के बहुप्रचलित हिट एंड रन केस में गोंडा निवासी अब्दुल्ला के पैर टूट गये थे. अपने पैरो को गंवाने के बाद अब्दुल्ला का परिवार काफी मुश्किलों से जिंदगी जी रहा है. बीवी बच्चे किसी तरह गुजर बसर कर रहे है. बता दे कि साल 2002 में सलमान पर नशे की हालत में फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल देने का आरोप था. जिनमें से एक शख्स की मौत भी हो गई थी. बहरहाल उस केस में बाद में सलमान बरी हो गये थे. बात में महाराष्ट्र सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस डेज करवाया था, जो अभी चल रहा है.

इसी केस में अब्दुल्ला ने भी अपने पैर गंवा दिए थे. जिसके बाद से उनके परिवार पर आर्थिक समस्याओं का बोझ बढ़ गया. लेकिन वह नही चाहते के सलमान को आज सजा मिले. पीड़ित अब्दुल्ला की पत्नी ने बताया की वह नहीं चाहती कि सलमान को सजा मिले. उनके मुताबिक काले हिरण के शिकार मामले में अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी किया है, वैसे ही सलमान को भी बरी कर दिया जाये.

सलमान खान की वजह से इतनी परेशानी झेलने के बाद भी वो नही कहते के सलमान जेल जाएँ. अब्दुल्ला के परिवार की बस एक मांग है. अब्दुल्ला की पत्नी ने मुआवजे की मांग की है. परिवार की स्थिति पति के पैर टूटने के बाद से खराब है. अब मुआवजे से ही उनकी उमीदे लगी है.

Related posts

इजराइल के राष्ट्रपति रिवलिन आज ‘ताज नगरी’ आगरा में!

Divyang Dixit
8 years ago

 सपा ने विधानसभा से किया वाक आउट, कांग्रेस पार्टी ने भी विधानसभा से वाक आउट किया, शिक्षा के मामले पर सपा और कांग्रेस ने विधानसभा से किया वाक आउट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मथुरा : किसान ने पेड़ पर चढ़ कर लगाया फांसी का फंदा

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version