- कानपुर : मिली सूचना के अनुसार , यूपी एटीएस के इनपुट पर असम पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा के भाई सैफुल को भी दबोचा।
- जानकारी के अनुसार, कमरुज्जमा समेत छह संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
- असम पुलिस पूछताछ के बाद इन सभी आरोपियों को यूपी एटीएस के हवाले कर देगी ।
- असम के जमुनामुख, होजाई के सराक पिली गांव निवासी कमरुज्जमा उर्फ डॉ. हुरैरा को यूपी एटीएस ने 13 सितंबर को चकेरी के शिवनगर स्थित उजियारी लाल यादव के मकान से किया था गिरफ्तार।
- डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कमरुज्जमा को हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बताया था।
- कमरुज्जमा कानपुर में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]