गृह मंत्री और सूबे की राजधानी लखनऊ से भाजपा के सांसद राजनाथ सिंह कल शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे।
पदाधिकारियों के साथ की बैठक:
- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी लखनऊ पहुंचे।
- जहाँ उन्होंने सर्वोदयनगर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में पार्टी की महानगर ईकाई के नए पदाधिकारियों से मुलाकात की।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, रेप और दलितों का शोषण बिल्कुल ही निंदनीय है।
आज के कार्यक्रम:
- गृह मंत्री आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी विषय पर आज एक कार्यक्रम सीएमएस गोमतीनगर प्रथम कैंपस में आयोजित किया गया है।
- यह कार्यक्रम आरएसएस के अनुशांगिक संगठन अधिवक्ता परिषद् की ओर से 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।
- मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे, इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस डॉ० बलबीर सिंह चौहान हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सीनियर जज अमरेश्वर प्रताप साही व अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक लाल बहादुर सिंह भी उपस्थित होंगे।
- कार्यक्रम करीब दोपहर तीन बजे से शुरू होगा, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से वकील शामिल होंगे।
- अतिथियों का स्वागत सगठन मंत्री सत्य प्रकाश राय, महामंत्री चरण सिंह त्यागी और कोषाध्यक्ष अमरनाथ मिश्र करेंगे।