[nextpage title=”hording banner poster removed after code of conduct ” ]

देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , पंजाब , मणिपुर और गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में आज दोपहर चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आचार संहिता लागू करने के ऐलान कर दिया है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद सभी जिलों में राजनीतिक दलों के होर्डिंग , बैनर और पोस्टर हवाने के आदेश दे दिए गए हैं। जिसके बाद से नगर पालिका द्वारा सभी होर्डिंग ,बैनर और पोस्टर हटाने का काम तेज़ी से शुरू हो गया है।

 इन जिलों में हटाये गए होर्डिंग ,बैनर और पोस्टर

  • लखनऊ , शाजहंपुर , झांसी , मेरठ , गोरखपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से होर्डिंग , बैनर एवं पोस्टरों को हटाने का काम जारी है
  • इस काम में नगर निगम के साथ पुलिस भी बड़ी भी मुस्तैदी से लगी हुई है
  • बता दें कि फतेहपुर में आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी वेद पति मिश्रा ने सभी राजनैतिक दलों के होर्डिंग हटवाने का आदेश दिया है ।
  • जिसके बाद नगर पालिका सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगे होर्डिंग को उतारने का कार्य शुरू किया जा चूका है
  • कुछ यही हाल झांसी में भी देखने को मिला
  • झाँसी में इलाइट चौराहे पर आचार सहिंता लगने के वाद पुलिस ने दिखाया अपना रंग हटाये गये वेनर पोस्टर
  • शाहजहांपुर में बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा लगाई जाती है। इसका देश के सभी लोगो को सम्मान करना चाहिए।

[/nextpage]

[nextpage title=”hording banner poster removed after code of conduct ” ]

अचार संहिता लागू होने के बाद सभी जिलों में लागू होंगे ये नियम

https://www.youtube.com/watch?v=z00KALvSa3Q&feature=youtu.be

  • भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 04.01.2017 को आदर्श आचार संहिता जारी कर दिया गया है।
  • आदर्श आचार संहिता में निहित नियम एवं शर्तों जैसे-पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, होर्डिंग,वाल पेन्टिंग, काली फिल्म,
  • पार्टी के झण्डे, गाड़ियों से काफिले में चलने,ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों से प्रचार-प्रसार व अन्य प्रचार सामग्री आदि
  • ऐसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े विन्दुओं का अनुपालन कराने व उसे हटाने हेतु तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही  हेतु आज अपराह्न  3बजे  पैरामिलिट्री फोर्स के साथ हज़रतगंज GPO पर भ्रमण किया जायेगा।

वीडियो में दिखिए कैसे हटाये जा रहे बैनर और पोस्टर

[/nextpage]

 

[ultimate_gallery id=”42775″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें