उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में वर्तमान समय में आवारा पशु हादसों का कारण बन रहे हैं हैं लेकिन जिम्मेदार मुंह फेर कर इन्हें देख कर भी अनदेखा करके निकल जाते हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते इसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ता है। इन आवारा पशुओं की वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं।
सड़कों पर आ गई पशुओं की बाढ़
- जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज राजमार्ग (एनएच-2) पर अचानक छुट्टा जानवरों की बाढ़ सी आ गई है।
- इससे आए दिन राज मार्ग पर चल रहे वाहनों को भी खतरा बना रहता है।
- बता दें कि गोपीगंज नगर स्थित राज मार्ग पर बहुत छुट्टा पशुओं की बाढ़ आ गई है।
- आए दिन छुट्टा पशु वाहनों की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल होते हैं।
- साथ ही वाहन चालकों में भी हादसे की आशंका को लेकर दहशत बनी रहती है।
- इस मामले में स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि हाल ही में पुलिस ने पशु तस्करों से पकड़े गए मवेशियों को किसी की सुपुर्दगी में दिया था।
- लेकिन वहीं मवेशी अचानक राजमार्ग पर दिखाई देने लगे।
- इस मामले में न तो नगर पालिका का ध्यान जा रहा है और न ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है।
- राज्यमार्ग से छुट्टा पशुओं को नहीं हटाया गया तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
- उक्त मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद मुरारी बरनवाल ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि राजमार्ग पर घूम रहे छुट्टा पशुओं की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लें ताकि राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे छुट्टा पशु भी बच सके और किसी भीषण दुर्घटना की संभावना भी न रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें