गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर भारत की सैन्य ताकत, संस्कृति एवं विविधता का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आसियान के 10 देशों के नेता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पधारे। कार्यक्रम में सैन्यकर्मियों की परेड एवं सैन्य ताकत के प्रदर्शन के साथ अलग-अलग राज्यों, मंत्रालयों एवं विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गईं।
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी। राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में झंडारोहण किया। लेकिन उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों मे तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आय़ा है।